16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cheapest Mahindra Thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत

Mahindra Thar Affordable Variant - रिपोर्ट्स की मानें, तो महिंद्रा नयी किफायती थार को अगले साल जनवरी महीने में पेश कर सकती है. नयी थार, मौजूदा मॉडल के मुकाबले बहुत सस्ती होगी. बता दें कि मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 7

Mahindra Thar Cheapest Variant Coming Soon : महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी दमदार और लोकप्रिय ऑफरोडर एसयूवी थार (Mahindra Thar) का सस्ता वेरिएंट पेश करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, थार का नाम आते ही हमारे जेहन में एक दमदार ऑफरोडर की छवि आती है. इसके शानदार लुक, जानदार स्टायलिंग और पावरफुल इंजन इसे काफी पॉपुलर बना दिया है. इतना पॉपुलर, कि इसकी वेटिंग पीरियड दो साल तक चली जाती है.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 8

महिंद्रा थार एसयूवी अपनी इन खूबियों के बावजूद अपनी ऊंची कीमत और कम सीटिंग कैपेसिटी के चलते कई लोगों की विश लिस्ट से अब भी दूर है, ताजा खबर यह है कि जल्द ही इसका सस्ता वेरिएंट भी बाजार में आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा बाजार में जल्द ही एक किफायती Mahindra Thar लॉन्च करेगी और इसमें बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 9

महिंद्रा थार जल्द ही नये पावरट्रेन वर्जन में आयेगी. इस ऑफरोडर को कंपनी नये 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है, जो मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेची जाएगी. नया छोटा इंजन आने से इस एसयूवी पर लगनेवाला टैक्स कम हो जाएगा और इसकी कीमत कम हो जाएगी. बता दें कि 3985 मिमी लंबी यह एसयूवी कार अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 10

महिंद्रा थार के एंट्री लेवल वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 117hp की पावर जेनरेट करता है. यह इंजन कंपनी की Marazzo MPV में भी लगा है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और मुमकिन है कि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन न मिले. इस वेरिएंट की कीमत को कम से कम रखने में यह जरूरी होगा.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 11

महिंद्रा थार के सस्ते वेरिएंट में इसके ड्राइविंग सिस्टम में भी बदलाव नजर आ सकता है. खबर है कि कीमत कम रखने के लिए सस्ती थार एसयूवी टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आयेगी. बता दें, मौजूदा डीजल मॉडल फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम वाला है. वहीं, कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश करेगी, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा.

Undefined
Cheapest mahindra thar : सस्ती थार के लिए हो जाएं तैयार, बदले फीचर्स के साथ यह होगी कीमत 12

रिपोर्ट्स की मानें, तो महिंद्रा नयी किफायती थार को अगले साल जनवरी महीने में पेश कर सकती है. नयी थार, मौजूदा मॉडल के मुकाबले बहुत सस्ती होगी. बता दें कि मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है. टू-व्हील ड्राइव और छोटे इंजन के इस्तेमाल से कंपनी को एक्साइज का भी फायदा मिलेगा और ऐसे में मुमकिन है कि नयी थार 10 लाख रुपये से कम में आ जाए. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें