Chhath Puja 2020: पटना में डूबते सूर्य को अर्घ, उगने वाले भगवान भास्कर का इंतजार, तसवीरों में करें आस्था का दीदार
Bihar Chhath: बिहार में छठ को लेकर उत्साह का माहौल है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो यहां छठ महापर्व पर छठ की अद्भुत छटा देखने को मिली. पटना के गंगा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए.
बिहार में छठ को लेकर उत्साह का माहौल है. पटना में छठ पर अद्भुत नजारा दिखा. पटना के गंगा घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ देने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए. (सभी तसवीर- सरोज कुमार, प्रभात खबर)
पटना के गांधी घाट पर व्रतियों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई. इसके बाद भगवान भास्कर को अर्घ दिया. सभी घाटों पर छठ गीत गूंजते रहें. शनिवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ दिया जाएगा.
उगते सूर्य को अर्घ के बाद व्रतियों का पारण होगा और चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ का समापन हो जाएगा. कोरोना संकट के बीच हो रहे छठ पूजा को लेकर गांधी घाट पर खास इंतजाम हैं.
डूबते सूर्य को अर्घ देने के दौरान गांधी घाट का नजारा दिल को प्रसन्न करने वाला रहा. नदी में बैरिकेडिंग की गई है. व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नदी में एनडीआरएफ की टीम तैनात है.
अर्घ के दौरान गंगा घाट पर आस्था का अनुपम नजारा दिखा. व्रतियों ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई. इसके बाद छठ गीत के बीच में पूजा का सिलसिला जारी रहा. इसके साथ डूबते सूर्य को अर्घ दिया गया.
डूबते सूर्य को अर्घ देने के बाद उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने का इंतजार किया जा रहा है. उगते सूरज को अर्घ के बाद सभी व्रती पारण करेंगे. इसके बाद चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा.
Posted : Abhishek.