PHOTOS: बिहार में छठ 2023 की हुई शुरुआत, गंगा घाट समेत महापर्व से जुड़ी खास तस्वीरें देखिए..
Chhath Puja PHOTOS: बिहार समेत अन्य जगहों पर शुक्रवार को नहाय खाय के साथ ही छठ महापर्व की शुरुआत हो गयी है. यह पर्व चार दिनों तक चलेगा. पटना समेत अन्य जगहों के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. देखिए खास तस्वीरें..
बिहार में छठ 2023 महापर्व की शुरुआत हो गयी है. शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत हुई. अगले चार दिनों तक छठ मनाया जाएगा.
पटना के गंगा घाट पर महिलाओं ने गंगा स्नान के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाया और छठ महापर्व की शुरुआत हुई.
सादगी और शुद्धता के इस महापर्व छठ में व्रतियों ने गंगा घाटों पर जाकर गेंहू धोए. इस परंपरा को काफी शुद्धता के साथ निभाया जाता है.
छठ महापर्व के पीछे केवल पौराणिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक मान्यता भी है. इस महापर्व के पीछे गहरा विज्ञान छिपा है. आप अगर नियमों का पालन करेंगे तो आपके दैनिक जीवन में बदलाव आएगा.
4 दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा के प्रथम दिन कद्दू भात खाने का रिवाज है. इस पर्व के ठीक पहले बाजारों में बड़ी मात्रा में कद्दू उतारे जाते हैं. इन दिनों यह कुछ अधिक रेट में बिकता है.
पटना के छठ घाटों को सजाया जाने लगा है. पटना में खतरनाक घाटों पर छठ नहीं करने की सलाह दी गयी है. जबकि अन्य घाटों पर तैयारी जोरों पर है.