झारखंड में सजने लगा क्रिसमस का बाजार, यूनिक गिफ्ट्स आइटम की भरमार, देखें तस्वीरें
क्रिसमस के मद्देनजर बाजार में विभिन्न तरह के गिफ्ट आ चुके हैं. धीरे-धीरे क्रिसमस का बाजार सजने लगा है. बाजार में क्रिसमस के लिए कौन-कौन से यूनिक गिफ्ट उपलब्ध है
क्रिसमस का त्योहार आ गया है. इसमें बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी को सांता क्लॉज से गिफ्ट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. रात को सांता क्लॉज आयेंगे और चुपके से गिफ्ट देकर जायेंगे. सांता एक काल्पनिक कैरेक्टर जरूर लगता है, लेकिन आप भी अपने दोस्तों एवं संगे-संबंधियों के बीच सीक्रेट सांता बन गिफ्ट्स देकर उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर ला सकते हैं.
क्रिसमस के मद्देनजर बाजार में विभिन्न तरह के गिफ्ट आ चुके हैं. धीरे-धीरे क्रिसमस का बाजार सजने लगा है. बाजार में क्रिसमस के लिए कौन-कौन से यूनिक गिफ्ट उपलब्ध हैं, इस पर लाइफ जमशेदपुर की रिपोर्ट.
यह एक गोलाकार ग्लोबनुमा है. इसमें इसका बेस सिरामिक से तैयार किया गया है. अंदर में कपल एवं सेंटा की तस्वीर और वॉटर लाइटिंग लगा हुआ है. लाइट जलाने पर विभिन्न तरह के कलर खुद-ब-खुद बदलते हुए जलने लगता है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे आप शो-केश, डाइनिंग टेबल आदि पर लगा सकते हैं. इसकी कीमत करीब 1200 से 2500 तक है.
फोटो फ्रेम भी ट्रेंड मेंआजकल क्रिसमस गिफ्ट में फोटो फ्रेम भी काफी ट्रेंड में है. वुडेन से तैयार फ्रेम के बैक साइड में कार्ड बोर्ड लगाया है और ऊपर में मैरी व ईसा मसीह की मनमोहक तस्वीर लगी है. इस तरह की सीनरी की भी खूब डिमांड हो रही है. इसे आप अपने ड्रॉइंग हॉल, बेड रूम के दीवालों पर लगा सकते हैं.
डेकोरेटिव लैंटर्नक्रिसमस के मौके पर घर की साज-सजावट तो जरूरी है. उसके बिना क्रिसमस त्योहार अधूरी सी लगती है. ऐसे में आप डेकोरेटिव लैंटर्न पीस भी क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इन दिनों डेकोरेटिव लैंटर्न काफी ट्रेंड में है. यह बिल्कुल पुराने जमाने के लालटेन की तरह बनाया गया है,
जिसके अंदर सेंटा, शांता क्लॉज का बैग, प्यार का इजहार करते हुए कपल फिगर लगाया है. यह आपके ड्रॉइंग रूम की खूबसूरती बढ़ा देगा. इसमें भी कई तरह के वैराइटी है, जिसमें सबसे यूनिक डिजाइन कैंडिल लैंर्टन डिजाइन है. इसकी रेंज 1000 रुपये शुरू हो जाती है.
सांता मगसांता क्लॉज की तस्वीर वाला या फिर सांता क्लॉज के शेप वाला सेरैमिक कॉफी मग हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. मग गिफ्ट देने का प्रचलन खूब है. इसे आप किसी भी लोकल गिफ्ट शॉप से खरीद सकते हैं या फिर प्रिंट भी करा सकते हैं. बाजार में 250 से 300 रुपये तक में अच्छी क्वालिटी का मग मिल रहा है. सीक्रेट सांता गिफ्ट में देने के लिए यह मग अच्छा विकल्प है.
सदाबहार चॉकलेट गिफ्ट का ट्रेंडक्रिसमस के मौके पर चॉकलेट व मिठाई तोहफे में देने का ट्रेडिशन काफी पुराना है. लेकिन आजकल बाजार में होम मेड चॉकलेट की कई वैराइटी उपलब्ध है, जिसे लोग मिठाई से भी अधिक पसंद कर रहे हैं. क्रिसमस गिफ्ट में यह एक शानदार ऑप्शन है. होम मेड चॉकलेट गिफ्ट पैक कई वैराइटी में उपलब्ध है, जिसका स्वाद भी लाजबाव है. चॉकलेट गिफ्ट पैक की कीमत 99 रुपये से 2500 रुपये तक की है.
16 को बारीडीह में क्रिसमस मिलन समारोहबिरसागनर हाउस ऑफ प्रेयर द्वारा 16 दिसंबर को बारीडीह मेन रोड स्थित दुर्गा पूजा मैदान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. शाम पांच से रात साढ़े नौ बजे तक का मुख्य उद्देश्य प्रभु यीशु के इस संसार मे जन्म लेने के संदेश को प्रदान करना है. महोत्सव में परमेश्वर का वचन सुनाने के लिए पास्टर राकेश कंडुलना उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में आराधना स्तुति, कोरेओग्राफी, नाटक, क्रिसमस संदेश एवं अपने देश के लिए विशेष प्रार्थना आयोजित की जायेगी.