Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में CM योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे ‘बुलडोजर’ के साथ हुआ भव्य आयोजन

CM Yogi Birthday: देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज 50 साल के हो गए. आज उनका 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएम योगी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2022 1:13 PM
undefined
Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में cm योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे 'बुलडोजर' के साथ हुआ भव्य आयोजन 6

देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्‍यनाथ आज 50 साल के हो गए. आज उनका 50वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पूरे प्रदेश अलग-अलग संगठनों अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रखी है पर खास बात यह है.

Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में cm योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे 'बुलडोजर' के साथ हुआ भव्य आयोजन 7

सीएम योगी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम वाराणसी के अस्सी गंगा घाट किनारे विशेष आरती का आयोजन हुआ. इस दौरान ना सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ की रंगोली उकेरी गई.

Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में cm योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे 'बुलडोजर' के साथ हुआ भव्य आयोजन 8

घाट पर सीएम योगी कटआउट के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली. जबकि गंगा आरती के दौरान गंगा घाट पर बुलडोजर को भी शामिल किया गया. बता दें कि सीएम योगी यूपी में अब बुलडोजर बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं.

Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में cm योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे 'बुलडोजर' के साथ हुआ भव्य आयोजन 9

दरअसल, सीएम योगी के 50वें जन्मदिन की पूर्व संध्यापर हिंदू युवा वाहिनी और मां गंगा सेवा समिति ने गंगा आरती का विशेष आयोजन रखा था. ये कार्यक्रम सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

Varanasi: पीएम मोदी के गढ़ में cm योगी की धूम, जन्मदिन पर गंगा किनारे 'बुलडोजर' के साथ हुआ भव्य आयोजन 10

बता दें कि आज सीएम योगी का 50वां जन्मदिन है. उत्तराखंड के पंचुर, पौड़ी गढ़वाल में 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने बीएससी तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद गोरखपुर की गोरक्षपीठ पहुंचे. गोरखपुर से 1998 से 2017 तक लोकसभा के सदस्य रहे योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं इसी साल 2022 के वे दोबारा मुख्यमंत्री चुने गए.

Exit mobile version