24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी’, खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें Pics

सरायकेला-खरसावां के खरसावां प्रखंड से 15 किलोमीटर दूर रायजेमा में बड़े पैमाने पर ऑर्गेनिक हल्दी की खेती हो रही है. रायजेमा की हल्दी में करक्यूमिन की मात्रा करीब सात फीसदी, जो रोगों से बचाता है. आदिवासी समुदाय बिना रासायनिक उर्वरक के पारंपरिक तरीके से हल्दी उपजा रहे हैं.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 10
रायजेमा की ऑर्गेनिक हल्दी की बढ़ी डिमांड

झारखंड का सरायकेला-खरसावां जिला एक बार फिर देशभर में सुर्खियों में है. दरअसल, यहां की धरती पर उत्पादित देसी हल्दी स्वाद के साथ सेहत भी सुधार रही है. जिले के खरसावां प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पहाड़ की तलहटी में स्थित जनजाति बहुल रायजेमा में ऑर्गेनिक हल्दी की खेती हो रही है. यहां का आदिवासी समुदाय बिना किसी रासायनिक उर्वरक के पारंपरिक तरीके से हल्दी उपजा रहा है. रायजेमा गांव की हल्दी को देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोग पसंद कर रहे हैं.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 11
ढाई गुना अधिक स्वास्थ्यवर्द्धक है राजयेमा की हल्दी

यहां की हल्दी की गुणवत्ता अच्छी है. सामान्य तौर पर हल्दी में करीब दो से ढाई फीसदी करक्यूमिन होता है. वहीं रायजेमा की ऑर्गेनिक हल्दी में सात फीसदी से अधिक करक्यूमिन पाया गया, जो इस हल्दी की विशेषता है. दरअसल करक्यूमिन स्वास्थ्यवर्द्धक होता है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 12
ट्राइफेड के जरिए मिला देशभर का बाजार

भारत सरकार के जनजाति मंत्रालय का उपक्रम ट्राइफेड के जरिये यहां की हल्दी को देशभर के बाजार में पहुंचाया जा रहा है. रायजेमा की ऑर्गेनिक हल्दी अब ट्राइफेड के आउटलेट में मिलने लगी है. वर्षों से यह क्षेत्र बाजार के लिए तरस रहा था. अब महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बाजार मिल रहा है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 13
खरसावां-कुचाई के पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर होती है खेती

खरसावां के रायजेमा से कुचाई के गोमियाडीह तक पहाड़ियों की तलहटी पर बसे गांवों में बड़े पैमाने पर परंपरागत तरीके से हल्दी की खेती होती है. बड़ी संख्या में आदिवासी लोग हल्दी की खेती से जुड़े हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यह हल्दी की खेती के लिए अनुकूल भी है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 14
हल्दी के किसानों को मिल रही अच्छी कीमत

जानकारी के अनुसार, रायजेमा व आसपास के हल्दी किसान अपना उत्पाद विभिन्न हाट बाजारों में मिट्टी के बने पोइला (बाटी) में भरकर बेचते थे. कहीं दो पोइला चावल पर एक पोइला हल्दी, तो कहीं 80 रुपये में एक पोइला हल्दी बेचते थे. अब ट्राइफेड के सहयोग से 100 से 700 ग्राम तक पैकेट बनाकर बेचा जा रहा है. 100 ग्राम की कीमत 35 रुपये, 250 ग्राम की कीमत 80 रुपये, 500 ग्राम की कीमत 145 रुपये व 700 ग्राम की कीमत 190 रुपये रखी गयी है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 15
पीढ़ी दर पीढ़ी हल्दी की खेती कर रहे किसान

खरसावां के रायजेमा, कांडेरकुटी, चैतनपुर, सीलाडीह, इचाडीह, पोंडाडीह, जोरा जैसे करीब दर्जन भर गांवों के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी हल्दी की खेती करते आ रहे हैं. यहां आजादी से पहले से हल्दी की खेती होती है. अब यहां की हल्दी की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 16
क्या है करक्यूमिन

हल्दी में सक्रिय तत्व करक्यूमिन (Curcumin) पाया जाता है. यह दर्द से आराम दिलाता है. वहीं दिल की बीमारियों से सुरक्षा देता है. यह तत्व इंसुलिन लेवल को बनाये रखता है. डायबिटीज की दवाओं के असर को बढ़ाने का काम करता है. हल्दी में एक अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है. इसमें मिलने वाले फ्री रैडिकल्स डैमेज से बचाता है.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 17
चार किलो गांठ से एक किलो पाउडर निकलता है

यहां के किसान हल्दी की गांठ से अपने स्तर से पाउडर बनाकर हाट बाजारों में बेचते थे. अब किसानों को हल्दी पाउडर बेचने के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है. माना जाता है कि करीब चार किलो हल्दी की गांठ में एक किलो पाउडर तैयार होता है. गांव के किसान हल्दी की प्रोसेसिंग कर रहे हैं.

Undefined
देश की सेहत सुधार रही ‘हमारी हल्दी', खरसावां के रायजेमा में बड़े पैमाने पर हो रही खेती, देखें pics 18
जल्द लगेगी हल्दी की प्रोसेसिंग प्लांट

सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि इलाका सुदूर है. इसके बावजूद सरकार की कोशिश है कि वहां के किसानों को उचित कीमत मिले. इसके लिए कई महिला स्वयं सहायता समूह काम रही है. प्रशासन वहां हल्दी प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर विचार कर रही है. जल्दी ही इस पर कोई ठोस पहल होगी.

रिपोर्ट : शचिंद्र दाश, खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें