Weather Forecast: दिल्ली को दिवाली गिफ्ट, बारिश के बाद AQI हुआ कम, लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मौसम ने बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी में हुई बारिश से प्रदूषण में कुछ कमी देखने को मिल रही है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. दिल्ली के कई इलाकों में AQI घटकर 100 से कम रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली-एनसीआर से राहत भरी खबर आ रही है. जी हां…दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में रातभर झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली. मौसम में बदलाव होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं प्रदूषण से भी राजधानी के लोगों को बड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग की मानें तो बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई. बारिश के बाद कुछ जगहों पर AQI घटकर 100 से कम रिकॉर्ड किया गया. हालांकि कई इलाकों में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.
मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, शुक्रवार को यानी आज दिल्ली में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि अशोक विहार में एक्यूआई 462, आरके पुरम में 461, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 464 रिकॉर्ड किया गया है.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 10, 2023
AQI in Ashok Vihar at 462, in RK Puram at 461, in Punjabi Bagh at 460 and in ITO at 464 pic.twitter.com/4QyeawexL5
दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव ने राहत दी है. हल्की बारिश के बाद जब लोग आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई. एक शख्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि बारिश के बाद आज मौसम बेहतर है. पहले हर जगह धुंध थी, लेकिन आज अच्छा महसूस कर रहा हूं. बुजुर्ग लोगों को अपना ख्याल रखना चाहिए और मास्क पहनकर घर से बाहर निकलना चाहिए.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
— ANI (@ANI) November 10, 2023
A local says, "Weather is better today after the rain. Earlier there was smog everywhere, but today it is good. Elderly people must take care of themselves and come out of the house with masks…" https://t.co/emeG6dM3Bf pic.twitter.com/WImWdwG0pb
इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने खतरनाक वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आर्टिफिशियल बारिश करवाएगी. लेकिन इससे पहले ही रियल बारिश ने लोगों को दिवाली का गिफ्ट दिया और राजधानी में बारिश देखने को मिली.
देश की राजधानी दिल्ली से जो शुक्रवार सुबह तस्वीर आई वह आंखों को सकून देने वाली है. इंडिया गेट के पास लोग सुबह सुबह पहुंचे और मौसम का आनंद लिया. धुंध से लिपटा इंडिया गेट आज पूरी तरह से नजर आ रहा था.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
— ANI (@ANI) November 10, 2023
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/YeGPH70uAD
इधर मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के रोहतक, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली के आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. यदि यहां बारिश होती है तो लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी.