9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Destination Wedding PHOTOS: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच

Destination Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस साल सबसे अधिक लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन चल रहा है. वैसे तो डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बॉलीवुड जगत से शुरू हुआ और आज के समय में हर कोई इसे अपना रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें खर्च भी बढ़ा है.

Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 9

Destination Wedding: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस साल सबसे अधिक लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का प्रचलन चल रहा है. वैसे तो डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज बॉलीवुड जगत से शुरू हुआ और आज के समय में हर कोई इसे अपना रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें खर्च भी बढ़ा है.

Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 10

दरअसल इस साल 2023 में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन नई ऊंचाई पर है. इसी महीने कम से कम 150 शादियां अबूधाबी (यूएई), इस्तांबुल (तुर्किए), ए), दोहा (कतर), मस्कट (ओमान), पोर्ट लुई (मॉरिशस) बैंकॉक, पटाया, फुकेट (थाईलैंड), बाली (इंडोनेशिया), माले (मालदीव) से लेकर यूरोपीय देशों में हो रही हैं. हालांकि कुछ शादियां स्पेन, हंगरी, चेक और मलेशिया और वियतनाम में भी होने वाली हैं.

Also Read: Places To Visit In Goa: गोवा में घूमने के लिए बेस्ट जगह
Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 11
डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ें खर्च

गौरतलब है कि देश के टॉप वेडिंग प्लानर्स और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के पास अब से जुलाई 2024 तक करीब 850 फॉरेन डेस्टिनेशन शादी के एग्रीमेंट हैं. यह आंकड़ा पिछले साल से 20- 25% अधिक है.

Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 12

वह भी तब है, जब विदेशी टूर के खर्च पर वसूला जाने वाला कर टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) 5% की जगह 20% लग रहा है, यानी जिस स्तर की शादी पिछले साल 2 करोड़ में हुई थी, उस पर इस बार 2.4 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं.

Also Read: PHOTOS: पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर घंटाघर तक, ये हैं काठमांडू में घूमने की बेस्ट जगहें
Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 13
बढ़ोतरी में वेडिंग डेस्टिनेशन का है योगदान

सीईओ और इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है इस साल भारतीय शादियों के कारोबार में काफी बढ़ोतरी हुई है. अबकी बार इसमें 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.

Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 14

इसमें हर साल 15-17% बढ़ोतरी हो रही है. इसमें सबसे बड़ा योगदान डेस्टिनेशन वेडिंग का ही है. शादियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल अब ग्रीन वेडिंग पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है. ऐसे डेस्टिनेशन वेन्यू लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं, जहां प्राकृतिक सौंदर्य हो और सजावट में इको-फ्रेंडली चीजों पर भी जोर दिया जा रहा है.

Also Read: शिमला-मनाली घूमने का है मन तो झारखंड की इन जगहों पर चले जाएं
Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 15

इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

जहां डेस्टिनेशन वेडिंग में ढाई-तीन करोड़ से 20 करोड़ के बीच खर्च पड़ते हैं. जिन लोगों की बजट 3 से 5 करोड़ है, उनके लिए उदयपुर, जोधपुर, गोवा, कोच्चि के बजाय कलुतारा (श्रीलंका), हनोई (वियतनाम), बाली (इंडोनेशिया), फुकेट (थाईलैंड) सस्ते पड़ रहे हैं.

Undefined
Destination wedding photos: इन जगहों पर सस्ते पड़ते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग, वर-वधु पक्ष के बीच रखे जाते हैं मैच 16
डेस्टिनेशन वेडिंग में ये होते हैं गेम्स

डेस्टिनेशन वेडिंग में मेहमानों का इन्वॉल्वमेंट बढ़ाने का चलन बढ़ा है. जिसमें वर-वधु दोनों पक्ष के बीच मैच रखे जाते हैं. इनमें टी-10 मैच से लेकर वालीबॉल, फुटबॉल, टग ऑफ वार, म्यूजिकल चेयर आदि गेम्स शामिल रहते हैं. इतना ही नहीं इसमें ट्रॉफी समारोह भी होता है. हर मेहमान के लिए खास एंगल के रील, शॉर्ट्स भी तैयार करते हैं और उन्हें तुरंत एडिट और इम्प्रूव करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.

Also Read: Nepal Tour: नेपाल घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC के इस पैकेज में करें बुकिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें