13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू

Dhanteras 2023: दीपों का उत्सव दीपावली को लेकर लोग तैयारियां कर लिए हैं. 12 नवंबर 2023 को इस बार दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली से पहले धनतेरस आता है. इस दिन लोग धातु जैसे शुद्ध सोना, चांदी, तांबा, पीतल, स्टील के सामान खरीदते हैं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है.

Undefined
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू 6

Dhanteras 2023: दीपों का उत्सव दीपावली को लेकर लोग तैयारियां कर लिए हैं. 12 नवंबर 2023 को इस बार दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली से पहले धनतेरस आता है. इस दिन लोग धातु जैसे शुद्ध सोना, चांदी, तांबा, पीतल, स्टील के सामान खरीदते हैं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है.

Undefined
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू 7

मान्यता हैकि धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने से भगवान कुबेर का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है. और महालक्ष्मी की कृपा भी हमेशा बनी रहती है. आज धनतेरस है तो चलिए जानते हैं लखनऊ के यहियागंज बर्तन बाजार में आपको कम दाम में सस्ता बर्तन मिल जाएगा.

Undefined
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू 8

लखनऊ में सस्ता बर्तन

आज धनतेरस है, अगर आप लखनऊ में हैं और सस्ता बर्तन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहियागंज बाजार जा सकते हैं. यहां आपको होल सेल के दाम में बर्तन का सामान मिल जाएंगे. आज के दिन लोग बर्तनों की खरीदारी के लिए यहां दूर-दूर से आ रहे हैं.

Also Read: Diwali 2023 : धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार खरीदेंगे ये चीजें, तो होगी धन की बरसात
Undefined
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू 9

मिलेगा बर्तन में डिस्काउंट

लखनऊ के यहियागंज को बर्तन बाजार के नाम से जाना जाता है. इसी बाजार से अन्य जिले के व्यापारी बर्तन खरीदने के लिए आते हैं. यहां पर बर्तन की कीमत किलोग्राम के हिसाब से तय की जाती है.इसके साथ यहां हर आइटम पर आपको डिस्काउंट दिया जाएगा. इस बाजार में बर्तन की कीमत मात्र 15 रुपये से शुरू है.

Undefined
Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू 10

सस्ते में लखनऊ में यहां मिलेगा अच्छा सामान

यहियागंज बाजार में सस्ते में आपको बर्तन मिल जाएगा. चाहे तो धनतेरस के दिन आप भी इस बाजार से सस्ते में बर्तन खरीद सकते हैं. यहियागंज जाने के लिए आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या कैब से जा सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: धनतेरस पर इस मंदिर में कुबेर की नाभी में घी लगाने से होती है धन की बरसा, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें