Dhanteras 2023: अगर इस दिवाली-धनतेरस अपने परिवार को एक बेहद खास तोहफा देना चाहते हैं तो ज्यादा रिटर्न वाला निवेश कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि हस्त नक्षत्र में निवेश करना बेहद शुभ माना जाता है. इसे सभी नक्षत्रों का राजा माना जाता है. आज ये नक्षत्र है. ऐसे में आज हम आपको निवेश के पांच विकल्प के बारे में बतायेंगे जिसमें आप अपने रिस्क फैक्टर के हिसाब से निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि, ज्यादा रिटर्न वाले ज्यादातर निवेश बाजार जोखिम के अधीन होते हैं. ऐसे में निवेश से पहले अच्छे से सोच समझ लें और वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी ले लें.
Dhanteras 2023: डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना काफी हद तक सुरक्षित और करीब-करीब गारंटिड रिटर्न वाला माना जाता है. इस निवेश में ब्याज पहले से तय होता है. कई बार कंपनी या संस्थान भी पैसे जुटाने के लिए इस निवेश विकल्प का इस्तेमाल करती है. इसमें लॉग टर्म या शॉर्ट टर्म निवेश का विकल्प होता है. इसमें सीधे-सीधे बैंक और पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निवेश किया जा सकता है.
इक्विटी में निवेश: अगर आप ज्यादा रिटर्न पाने के लिए बाजार में जोखिम उठाने चाहते हैं तो शेयर में निवेश कर सकते हैं. इक्विटी यानी कंपनी के शेयर में निवेश पर ज्यादातर बेहतर रिटर्न की संभावना होती है. हालांकि, कई बार जोखिम भी होता है. इसमें आप स्टॉक, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, म्युचुअल फंड या एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं.
सोने-चांदी में निवेश का है विकल्प
हाल के दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिली है. इससे निवेशकों की इसमें दिलचस्पी काफी बढ़ गयी है. इसमें निवेश करने के लिए फिजिकल और डिजिटल विकल्प खुले हुए हैं. यानी आप ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्कों के अलावा आप गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इसमें रिटर्न की संभावना काफी ज्यादा होती है.
कमोडिटी में निवेश
कमोडिटी में निवेश में निवेश के बारे में लोगों में शेयर मार्केट में निवेश से कम जागरुकता है. इसे सीधे-सीधे ऐसे समझें कि इक्विटी मार्केट शेयरों की खरीद बिक्री होती है. मगर, कमोडिटी मार्केट में कच्चे माल जैसे काली मिर्च, धनिया, जीरा, हल्दी, मेटल को बेचा और खरीदा जाता है. भारत में कमोडिटी मार्केट के दो मुख्य एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) हैं. इसमें निवेश के लिए डिमैट खाता का होना जरूरी है.
रियल एस्टेट
रियल एस्टेट में निवेश वर्तमान में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला तरीका है. हाल के दिनों में भारत में घरों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. बड़ी संख्या में निवेश शेयर बाजार से पैसा निकालकर शेयर बाजार में लगा रहे हैं. इसमें लंबे समय के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.