Loading election data...

PHOTO: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे ‘डायनासोर’ के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि जो दिख रहा है वह सच है या नहीं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि मेक्सिको के एक जंगल में किसी छोटी नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ समूह में कई सारे 'डायनासोर' जा रहे हैं.

By Aditya kumar | December 10, 2022 2:59 PM
undefined
Photo: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे 'डायनासोर' के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग 6

कई बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जो हमें और आपको यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि जो दिख रहा है वह सच है या नहीं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि मेक्सिको के एक जंगल में किसी छोटी नदी के एक तरफ से दूसरी तरफ समूह में कई सारे ‘डायनासोर’ जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जंगल से निकल कर नदी की एक तरफ से दूसरी तरफ भाग रहे है.

Photo: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे 'डायनासोर' के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग 7

हालांकि, वायरल वीडियो में यह साफ नहीं दिख रहा है कि इनका रंग क्या है, लेकिन ये गाढ़े भूरे और काले रंग के दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इनमें से कुछ की लंबी गर्दन है. कुछ की छोटी. मजबूत पीठ है और पिछला हिस्से में पूंछ नहीं है. इनमे से कुछ तो बेहद तेजी से भागते दिख रहे हैं. कुछ बुजुर्गों की तरह समूह की निगरानी करते दिख रहे हैं. जैसे वो समूह को रास्ता दिखा रहे हैं.

Photo: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे 'डायनासोर' के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग 8

हालांकि, वीडियो की सत्यता की जब जांच की गयी तो पता चला कि यह कोई डायनासोर नहीं है बल्कि ये नेवले जैसे जीव हैं. जो उलटा चलने की महारत हासिल रखते हैं. वो भी पूरी तेजी से. इस जीव का नाम कोएटिस या कोएटिमुंडिस (Coatis or Coatimundis) है. इस तरह के जीव दक्षिण अमेरिका, मध्य अमेरिका, मेक्सिको और दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में पाए जाते हैं. इनका नाम ब्राजील के तुपियन भाषा से लिया गया है. ये जीव 13 से 27 इंच लंबे होते हैं.

Photo: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे 'डायनासोर' के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग 9

बता दें कि इस जीव की पूंछ इनके शरीर से ज्यादा बड़ी या बराबर आकार की होती है. इनका वजन 2 से 8 किलोग्राम होता है. साथ ही नर कोएटिस आकार में मादा से दोगुने बड़े होते हैं. इनका शरीर बेहद लचीला, हल्का, तेज दौड़ने वाला होता है. इनकी काबिलियत ये है कि बिना पीछे देखे अपनी पूंछ हवा में लहराते हुए तेज से भाग सकते हैं. बात अगर इनके पंजे और मुंह की करें तो इनके पंजे भालू और रकून की तरह होते हैं. जबकि मुंह सुअर के थूथन की तरह होता है.

Photo: मेक्सिको के जंगल में दौड़ते दिखे 'डायनासोर' के बच्चे! वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग 10

ऐसे में जब यह जीव पूंछ उठाकर तेजी से भागता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि उसे दूर से देखने पर आपको यही लगेगा कि डायनासोर चल रहे हैं. ये थोड़ा गर्म इलाकों में रहना पसंद करते हैं. जहां पर ज्यादा नमी होती है. जैसे- एरिजोना, न्यू मेक्सिको, टेक्सास से लेकर उरुग्वे तक. आम तौर पर ये सात साल तक जीते हैं अगर इनका कोई जानवर शिकार न कर ले. या इन्हें कोई बीमारी न हो. बता दें कि अगर इन्हें चिड़ियाघर में रखा जाता है तब ये कम से कम 10 साल तक जी सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version