14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Who is Divya Agarwal Fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने फैंस को सरप्राइज देते हुए बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर जबसे ये खबर शेयर की है, तभी से फैंस उन्हें बधाई दे रहे है. हर कोई जानना चाहता है कि अपूर्व कौन है और वह क्या करते हैं.

Undefined
Who is divya agarwal fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल 6

बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर एक नए सफर की शुरूआत की है. जी हां एक्ट्रेस ने आखिरकार अपना मिस्टर राइट पसंद कर लिया है. ये मिस्टर वरुण सूद नहीं बल्किन बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर है. अदाकारा ने उनके साथ सगाई भी कर ली है.

Undefined
Who is divya agarwal fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल 7

दिव्या अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर सगाई की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें वह अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती है. कपल की फोटोज देख फैंस काफी जियादा एक्साइटेड है. हर कोई जानना चाहता है कि अपूर्व कौन है.

Undefined
Who is divya agarwal fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल 8

ऐसे में हम आपको बता दें कि अपूर्व पडगांवकर पेशे से एक बिजनेसमैन है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. अपूर्व ने बाद में एमबीए भी किया है.

Undefined
Who is divya agarwal fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल 9

अपूर्व का मुंबई में खुद का चार रेस्ट्रोरेंट है. जिसमें वाशी में ‘द टाइट पब’ और सॉय स्ट्रीट है. वहीं बांद्रा में लेमन लीफ और येलो टैंग रेस्टोरेंट है.

Undefined
Who is divya agarwal fiance: कौन है बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर,जिसके प्यार में दिल हार बैठी दिव्या अग्रवाल 10

अपूर्व पडगांवकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है. उनके 56.7k फॉलोवर्स है. सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स शेयर करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें