Diwali Rangoli Designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद

Diwali Rangoli Designs 2023 : दिवाली पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बरसे ये सभी की कामना होती है. कई लोग अपने घरों को नया रंग भी देते हैं तो कई दिवाली पर रंगोली बनाकर माता का स्वागत करते हैं. इस दिवाली तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर और आसान रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद.

By Meenakshi Rai | November 2, 2023 7:09 PM
undefined
Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 9

Diwali Rangoli Designs 2023 : दीपावली के त्योहार पर अलग-अलग हिस्सों में विशेष रंगोली बनाई जाती है. अगर आपको भी रंगोली बनाने का शौक है तो आप अपने घर के आंगन, मेन गेट, एंट्रेंस एरिया, तुलसी स्थान, पूजा स्थल पर अलग- अलग आकर्षक रंगोली बना सकती हैं. यहां देखें घर के विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग आसान, खूबसूरत, ट्रेंडी रंगोली डिजाइन.

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 10

घर एंट्री प्वॉइन्ट होता है मेन गेट, आप मेन डोर पर बनाने के लिए इस रंगोली डिजाइन को चुन सकती हैं. ये काफी खूबसूरत लगेगी. अपने घर के मुख्य दरवाले पर रंगोली का कलर भी आप अपने मन से चुन सकती हैं.

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 11

अगर आप अपने आंगन में रंगोली बनाने के लिए डिजाइन सेलेक्ट नहीं कर पा रहीं तो इस आसान रंगोली डिजाइन को अपना सकती हैं.

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 12

पूजा स्थल पर फूलों वाली रंगोली बहुत सुंदर लगती है. इस दिवाली अपने पूजा स्थान पर ऐसे डिजाइन की रंगोली आसानी से बना सकती हैं. डिजाइन में कुछ नयापन भी आप जोड़ सकती हैं

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 13

घर में तुलसी चबूतरे या तुलसी जी के पूजा स्थान पर अगर रंगोली बनाना है तो इस ईजी डिजाइन को आजमाएं.

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 14

रंगोली की इस डिजाइन को आप अपने घर के ड्रॉइ्ग रूम में बना सकती हैं. यह देखने में सुंदर होने के साथ बनाने में अधिक टाइम नहीं लेती

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 15

गेंदा फूल जितने कलरफुल एहसास देते हैं उतनी ही फूलों की रंगोली. इसकी अपनी खासियत है और जब इसके बीच में दीया जलता है तो गजब का सुंदर लगता है.

Diwali rangoli designs : तुलसी चबूतरे से लेकर पूजा रूम में बनाएं ये सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी देंगी आशीर्वाद 16

रंगे वाले चावल की रंगोली भी बना सकती हैं इसे आप चाहे तो एक ही बड़ी डिजाइन बनाएं जो हॉल में बनाया जा सकता है या भी दीपक के नीचे छोटे- छोटे डिजाइन.

Also Read: Diwali Upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर

Next Article

Exit mobile version