Loading election data...

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Diwali 2023 : दिवाली का मौका है तो पटाखों का धूम- धड़ाका भी होगा. आपने भी अपनी पसंद की आतिशबाजी जरूर खरीदी होगी. बच्चों को जहां रोशनी पसंद है वहीं बड़ों को शोर वाले पटाखे पसंद हैं. लेकिन पटाखे जलाने के वक्त सावधानी बहुत ही जरूरी है.

By Meenakshi Rai | November 11, 2023 4:10 PM
undefined
दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 11

पटाखे धमाका कर सकते हैं लेकिन सुरक्षा पर पहले ध्यान देना चाहिए. बिना किसी दुर्घटना के चीज़ों को जोशीला और मज़ेदार बनाए रखने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 12

केवल आउटडोर मनोरंजन- आतिशबाज़ी करने का कार्यक्रम घर के बाहर करंे. उत्साह में आकर घरों में कभी भी पटाखे ना जलाएं, लिविंग रूम में आतिशबाजी प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 13

खुला क्षेत्र चुनें – दिवाली में पटाखे जलाने के लिए इमारतों, पेड़ों और सूखी घास से दूर एक खुला क्षेत्र चुनें.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 14

बड़े धमाके वाले पटाखे बड़ों को संभालने दें – जो पटाखे बड़े धमाके करते हैं उन्हें जलाना भी बहुत रिस्की होता है. ऐसे पटाखे केवल वयस्कों को संभालने दें. यह उम्र के बारे में नहीं है; यह जिम्मेदारी के बारे में है.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 15

मैनुअल पढ़ें – सचमुच, यह केवल दिखावे के लिए नहीं है. निर्देशों को पढ़ने से चिंगारी को तबाही की आग में बदलने से रोका जा सकता है.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 16

खुद से पटाखे ना बनाएं- कई लोग कलाकारी दिखाने की कोशिश करते हैंं. और खुद ही पटाखे बनाने की कोशिश करते हैं ऐसा बिल्कुल ना करें. दुकान से खरीदी गई आतिशबाजी का ही प्रयोग करें

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 17

अतिरिक्त सतर्कता के लिए सुरक्षा चश्मा और दस्ताने आपका फैशन स्टेटमेंट हो सकते हैं.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 18

पटाखे छोड़ते वक्त सुरक्षित दूरी जरूरी – आतिशबाजी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें अनार जैसे पटाखों को जलाने के बाद सुरक्षित दूरी पर रहें.

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 19

पानी की बाल्टी – पास में पानी की एक बाल्टी रखें. यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है; यह आपकी रक्षा के लिए बहुत ही जरूरी है

दिवाली में जमकर करें धूम- धड़ाका, पटाखा जलाने के वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान 20

पालतू जानवरों की सुरक्षा– पालतू जानवर और आतिशबाजी आमतौर पर अच्छी तरह से मेल नहीं खाते हैं किसी भी पालतू जानवर को आतिशबाजी से बचाने के लिए अपने प्यारे दोस्तों को घर के अंदर रखें.

Also Read: Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी आज, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और शुभ फल देने वाले उपाय

Next Article

Exit mobile version