25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर

कार्तिक अमावस की रात यानी दिवाली की रात, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की भक्तों पर विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन कुछ खास उपाय बहुत ही फलदायी होते हैं. जिसे करने से आपके घर कभी भी धन-संपत्ति की कभी कोई कमी नहीं होगी.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 15

12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली में किए गए कुछ उपाय आपके जीवन के तमाम मुश्किलों से छुटकारा दिलाते हैं. दीपावली पर हम सब दीपक जलाते हैं. दीपक जलाने की परंपरा के साथ कुछ उपाय आपकी लाइफ बना सकते हैं

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 16

दिवाली की शाम जब आप दीपक जला रहे हों तो दीपक में गाय का घी डालना शुभकारी होता है इससे घर से निगेटिव एनर्जी दूर होती है. मान्यता है कि देसी घी का दीया जलाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 17

दीपावली में दीपक में लौंग डालकर जलाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस दीये को पूजा घर में या बजरंग बली के मंदिर में रखें

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 18

दिवाली की रात दीपक जलाने में तिल के तेल का इस्तेमाल भी शुभ माना जाता है. हो सकता है कि आप गाय के घी का दीपक नहीं जला सकते हैं तो तिल का तेल डालकर जलाएं यह ग्रह दोषों को दूर करता है.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 19

अधिकतर घरों में सरसों का तेल का इस्तेमाल दीपक जलाने में किया जाता है. कार्तिक अमावस की रात सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि से जुड़े दोष दूर होते हैं.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 20

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन करने के बाद शंखनाद करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता नहीं आती और सुख समृद्धि का वास होता है.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 21

अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए दीपावली पर अपने घर या व्यवसायिक स्थान पर बनाए गए पूजन स्थल पर लक्ष्मी गणेश यंत्र को स्थापित करें.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 22

दीवाली के दिन श्री यंत्र, गणेश लक्ष्मी यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र का पूजन खास फल देता है. मान्यताएं हैं कि इन यंत्रों का पूजन धन से संबंधित परेशानियों को दूर करता है.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 23

ज्योतिषविदों के अनुसार धन वृद्धि का एक और अचूक उपाय है. दीपावली में माता लक्ष्मी को पूजा में 11 अभिमंत्रित पीली कौड़ियां चढ़ाएं. उसके अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से कभी धन की कमी नहीं होती.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 24

अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाए और इसे गरीबों में बांट दें.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 25

धन प्राप्ति की कामना के साथ अगर आप दीपावली के दिन गोधूलि बेला में बरगद की जटा में एक गांठ बांधें. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं,मन्नत पूरी होने के बाद बांधी हुई गांठ को खोलना नहीं भूलना चाहिए.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 26

अगर आप आर्थिक संकट से बहुत ही अधिक परेशान हैं तो दीपावली के दिन सात दीप जलाकर पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 27

कुछ और भी परंपरागत उपाय हैं जिससे आप कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और पैसों से संबंधित समस्या का समाधान हो सकता है. दीपावली को माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाया जाता है और घर में नई झाड़ू लाई जाती है. माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए सात मुखी घी का दीपक उनके समक्ष जलाना चाहिए.

Undefined
Diwali upay 2023 : दिवाली पर करिए ये अचूक उपाय, बरसेगा धन हर दुख होगा दूर 28

माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे और माता लक्ष्मी के पूजा स्थल के पास रंगोली जरूर बनाएं.

Also Read: Diwali Simple Rangoli Design: बनाएं सिम्पल और सुंदर रंगोली, माता लक्ष्मी का करिए स्वागत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें