Loading election data...

Diwali की शॉपिंग करें Noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम

Diwali 2023: नोएडा में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. इसके अलावा यहां शॉपिंग करने के लिए सस्ता मार्केट भी आपको मिल जाएगा. हम आपको इस आर्किटल में उन जगहों के बारे में बताएंगे.

By Shweta Pandey | November 4, 2023 11:29 AM
undefined
Diwali की शॉपिंग करें noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम 6

Noida Cheap Market Diwali Shopping: नोएडा में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. इसके अलावा यहां शॉपिंग करने के लिए सस्ता मार्केट भी आपको मिल जाएगा. दिवाली का पर्व नजदीक है. ऐसे में लोग खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं. अगर आप इस समय नोएडा में हैं त्योहार के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्किटल में उन जगहों के बारे में बताएंगे.

Diwali की शॉपिंग करें noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम 7

नोएडा सेक्टर 22

दिवाली के मौके पर आप नोएडा सेक्टर 22 शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. यह मार्केट संडे के दिन लगता है. इस बाजार में आपको कान का झुमका, डिजाइनर कपड़ों, बैग, कुर्तियों, फुटवियर, किचन का सभी सामान से लेकर खाने-पीने, बच्चों के लिए खिलौने और जूत मात्र 30 रुपये में मिल जाएगा.

Diwali की शॉपिंग करें noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम 8

नोएडा सेक्टर 18

दिवाली की शॉपिंग के लिए नोएडा के सेक्टर 18 आप जा सकते हैं. यहां पर बहुत सस्ता मार्केट लगता है. इस बाजार में आपको 50 रुपये में ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां पर रजाई भी सस्ते दाम में मिलेंगे.

Also Read: Dow Hill के जंगलों में भूटकते हैं भूत, बेहद डरावनी है इसकी कहानी, घूमने जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें लें
Diwali की शॉपिंग करें noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम 9

ब्रह्मपुत्र मार्केट

त्योहार पर खरीदारी के लिए आप नोएडा ब्रह्मपुत्र मार्केट जा सकते हैं. यहां पर ब्रांडेड कपड़े मिल जाएंगे. इसके अलावा यहां खाने-पीने की भी सभी चीजें मिल जाएंगी. बता दें कि इस बाजार में कुर्ती मैचिंग दुपट्टा और पजामा भी आपको मिल जाएंगे.

Diwali की शॉपिंग करें noida की इन सस्ते मार्केट्स से, जहां 30 रुपये से शुरू होते हैं ब्रांडेड कपड़े के दाम 10

नोएडा में मार्केट का सही समय

आपको बताते चलें कि अगर आप नोएडा में हैं और दिवाली-छठ के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो सेक्टर 22, 18 और ब्रह्मपुत्र मार्केट में जा सकते हैं. ये मार्केट्स सुबह के 11 बजे से रात 10:30 बजे तक खुले रहते हैं.

Also Read: दिवाली की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये सबसे सस्ते मार्केट, जहां कम दाम में मिलते हैं ब्रांडेड कपड़े
Exit mobile version