Best Beaches in Goa, Famous Beaches of Goa: गोवा एक पर्यटन स्थल के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यह जगह अपनी सुंदर समुंदर किनारे, स्थलों और बीच के लिए जाना जाता है. गोवा की राजधानी पणाजी है. हम आपको इस आर्टिकल में आज गोवा के पॉपुलर बीच के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.
गोवा के फेमस बीच
कलंगुट बीच
आप अगर गोवा घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो कलंगुट बीच जाना न भूलें. दरअसल कलंगुट गोवा के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक माना गया है. यह जगह नाइटलाइफ़ का केंद्र है. रात के समय यह बीच देखने लायक होता है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़ेअरामबोल बीच
गोवा के फेमस बीचों में से एक अरामबोल बीच है. जो इंटरनेशनल पर्यटकों के लिए टॉप बीच में से एक है. यह बीच उत्तरी गोवा में स्थित है. सबसे अधिक इस बीच पर कपल्स आराम फरमाते हुए नजर आते हैं.
पालोलेम बीच
वैसे तो गोवा में घूमने के लिए बहुत सारी बीच हैं, जहां सबसे अधिक विदेश से पर्यटक आते हैं. उन्हीं जगहों में एक है पालोलेम बीच, जो गोवा का सबसे मशहूर समुंदर तटों में से एक माना गया है. यह बीच गोवा के दक्षिण तट पर स्थित है और इसकी सफेद हल्की रेत काफी फेमस है. रात के समय में यहां कपल्स सबसे अधिक नजर आते हैं. इस बीच के आसपास आपको अनेक रेस्टोरेंट मिल जाएंगे.
Also Read: PHOTOS: चंद्र ग्रहण को लेकर न हो परेशान, 28 अक्टूबर को भारत में लगने जा रहा Lunar Eclipse, जानें सूतक का समयअश्वम बीच
गोवा के फेमस बीच अश्वम बीच है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विदेशियों के बीच मशहूर है. यह बीच नार्थ गोवा में है. शाम होते ही यहां विदेशी सैलानियों का हुजूम उमड़ने लगता है. गोवा के इस समुद्र तट के किनारे आपको कई होटल और रिजॉर्ट मिल जाएंगे. इस बीच पर सबसे अधिक कपल्स नजर आते हैं.
मोरजिम बीच
बात हो रही है गोवा के मशहूर बीच के बारे में तो उन्हीं में से एक है मोरजिम बीच, जो विदेशियों को काफी पसंद है. इस बीच पर लोग अतरंगी कपड़ों में नजर आते हैं. यह समुद्र तट, आराम करने के साथ-साथ रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स बार और बेहतरीन सुविधाएं के लिए भी फेमस है.
Also Read: Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर पत्नी को करना है खुश, तो घूमा ले आएं भारत के मिनी स्विट्जरलैंड