20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत..

पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाइओवर का काम तेजी से चल रहा है. यह अब आकार लेता दिख रहा है. अशोक राजपथ पर इस डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. देखिए खास तस्वीरें पटना में बन रहे इस विशेष सड़क की...

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 11

पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाइओवर बन रहा है. शहर के लोगों को जाम से अब मुक्ति मिलेगी. अशोक राजपथ में डबल डेकर फ्लाइओवर आकार लेने लगा है.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 12

पटना कॉलेज के समीप दूसरे तल पर सुपर स्ट्रक्चर रखने का काम शुरू हो गया है. दो जगहों पर सुपर स्ट्रक्चर रखा गया है. पटना कॉलेज से खजांची रोड तक पहले तल पर सुपर स्ट्रक्चर रखने का काम हो चुका है. अब दूसरे तल पर फ्लाइओवर के निर्माण की तैयारी हो रही है.

Also Read: PHOTOS: पुराने तेवर में दिखने लगे लालू यादव, सियासी मैदान में उतर चुके राजद सुप्रीमो की देखें तस्वीरें..
Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 13

सतह से पहले तल की ऊंचाई लगभग 26 फुट ऊपर है.जबकि सतह से दूसरे तल की ऊंचाई लगभग 47 फुट ऊपर है. पहले तल के फ्लाइओवर पर चढ़ने के लिए पटना कॉलेज के समीप रैंप का निर्माण हो रहा है.जबकि दूसरे तल के फ्लाइओवर से साइंस कॉलेज के पास उतरा जायेगा.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 14

डबल डेकर फ्लाइओवर में बीएन कॉलेज से कुल्हड़िया कंप्लेक्स के बीच स्पैन तैयार हो रहा है. वहीं सिविल कोर्ट से पटना मेडिकल डेंटल कॉलेज के बीच पाइलिंग का काम हो रहा है.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 15

पटना के कारगिल चौक से एनआइटी के बीच 2200 मीटर डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. पीएमसीएच में तीन मल्टीलेबल पार्किंग बनायी जा रही है. इस पार्किंग को अशोक राजपथ के इस डबल डेकर एलिवेटेड सड़क से जोड़ा जाएगा. जिससे वाहनों को पीएमसीएच आने-जाने में सहूलियत होगी.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 16

अशोक राजपथ पर डबल डेकर एलिवेटेड रोड के पहले तल की लंबाई 1.50 किलोमीटर होगी जबकि दूसरे तल की लंबाई 2.20 किलोमीटर होगी. पहले तल से एनआइटी की तरफ से गांधी मैदान जबकि दूसरे तल से गांधी मैदान से एनआइटी की ओर आ सकेंगे. दो लेन की चौड़ाई दोनों तलों की होगी.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 17

कारगिल चौक से एनआइटी तक बनने वाले इस डबल डेकर एलिवेटेड सड़क का शिलान्यास 4 सितंबर को किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. इसके निर्माण का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 18

जब इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया तब सीएम नीतीश कुमार एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री थे.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 19

शिलान्यास के दौरान भाजपा जदयू के साथ थी और तत्कालिन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी इस कार्यक्रम में शरीक हुए थे.

Undefined
Photos: पटना के अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की देखें तस्वीरें, जानिए खासियत.. 20

बता दें कि अशोक राजपथ पर लगभग रोजाना भीषण जाम लगी रहती है. इस डबल डेकर एलिवेटेड सड़क के बन जाने से लोगों को रोजाना के इस जाम से राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें