Dunki: बोमन ईरानी ने डंकी की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- राजकुमार हिरानी की ये फिल्म शाहरुख की सफल…
शाहरुख खान की 'डंकी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और एक्स पर ये ट्रेंड कर रही है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी भी है. बोमन ने किंग खान संग काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है.
शाहरुख खान की ‘डंकी‘ इस समय एक्स (पहल ट्विटर) पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म में बोमन ईरानी भी एक अहम किरदार में दिख रहे है. उन्होंने एक्टर संग काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है.
इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में बोमन ईरानी ने कहा कि, उनका मानना है कि यह फिल्म शाहरुख की सफल वेंचर्स की हैट्रिक में योगदान देगी. बोमन ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में एक कैमियो भूमिका भी निभाई है, जो उनके दिल में फिल्म के महत्व को रेखांकित करता है.
शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बोमन ईरानी ने बताया कि उनके साथ काम करने की खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. उन्होंने उस यूनिक और पॉजिटिव एनर्जी पर जोर दिया जो शाहरुख सेट पर लाए, जिससे मनोरंजन और सौहार्द का माहौल बना.
एक प्रमोशनल चैट के हिस्से के रूप में शाहरुख खान ने बताया कि बोमन ईरानी के लिए खराब अंग्रेजी कौशल वाला किरदार निभाना मुश्किल क्यों था. किंग खान ने कहा, “हम सभी में बोमन अंग्रेजी में सबसे अधिक कुशल हैं. अंग्रेजी का उनका ज्ञान सीमित नहीं है. मुझे लगता है कि उनके लिए [यह किरदार] निभाना बहुत मुश्किल था.”
फिल्म डंकी पंजाब के हार्डी और उसके दोस्तों पर केंद्रित है, जो बेहतर नौकरी की संभावनाओं के लिए लंदन जाना चाहते है. फिल्म में उनके दोस्तों के रोल में तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और विक्की कौशल है.
शाहरुख खान हाल ही में डंकी के प्रमोशन के लिए दुबई में थे, जहां उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ा हिंट दिया था. उनके कई वीडियोज सामने आए थे.
एक्स पर एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, “सर गौरी मैम को कैसी लगी डंकी #AskSRK.” उन्हें जवाब देते हुए, शाहरुख ने कहा, उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व करने वाली फिल्म है और उन्हें इसका कॉमेडी पसंद आया.
‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान डंकी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. कथित तौर पर,एक्टर ने फिल्म में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए 28 करोड़ रुपये फीस ली है.
राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के लिए बोमन ईरानी ने 15 करोड़ रुपये चार्ज किया है. बता दें कि बोमन ने ‘पीके’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.