14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salaar Vs Dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन

Salaar Vs Dunki: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की सालार का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है. इस साल की सबसे बड़ी क्लैश भी कहा जा रहा है. डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और सिर्फ एक दिन बाद यानी 22 दिसबंर को सालार रिलीज हो रही है. एडवांस बुकिंग का क्या हाल है, आपको बताते है.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 11

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की सालार को लेकर कहा जा रहा है कि ये इस साल की सबसे बड़ी क्लैश है. दोनों फिल्में एक दिन के आगे-पीछे में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 12

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में शाहरुख खान अलग अंदाज में दिखेंगे. एडवांस बुकिंग के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने एक रिपोर्ट में बताया है कि डंकी की 4 करोड़ 45 लाख रुपये की टिकटें एडवांस में बुक हो गई है.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 13

फिल्म ‘डंकी’ की कहानी पलायन की है. इसके किरदार बेहतर जिंदगी के लिए अपना घर छोड़कर दूसरे देश जाते हैं, लेकिन फिर वह अपने घर वापस आना चाहते हैं.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 14

Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रभास की सालार ने सभी वर्जन्स को मिलाकर अबतक 3 करोड़ 58 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. ऐसे में शाहरुख की डंकी सालार से आगे निकल गई है.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 15

प्रभाष के साथ-साथ सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगतपति बाबू इसमें नजर आएंगे. वहीं, कहा जा रहा है कि केजीएफ फेम यश भी इसमें नजर आएंगे.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 16

शाहरुख खान एक इवेंट में डंकी की कहानी को लेकर कहा कि, ‘मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई. जब हमने फिल्म पूरी की और इसे पहली बार देखा, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने एक प्रेम कहानी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 17

शाहरुख खान ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 18

फिल्म पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और वैश्विक कमाई 1,050 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम थे.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 19

जवान ने 1,148.32 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला वैश्विक बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है, जिसमें भारत से 761.98 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आए थे.

Undefined
Salaar vs dunki:एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की डंकी ने प्रभास की सालार को छोड़ा पीछे,रिलीज होने में बचे 3 दिन 20

जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसमें दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल था.

Also Read: Dunki First Movie Review: शाहरुख-राजकुमार हिरानी की डंकी की कहानी होगी सबसे हटकर और अलग, पहला रिव्यू आया सामने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें