Dunki vs Salaar Box office: ‘सालार’ के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई

शाहरुख खान की 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज हुई और उसके अगल दिन यानी 22 दिसंबर को प्रभास की सालार रिलीज हुई. दोनों मूवीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन प्रभास की मूवी ज्यादा कमाई कर रही है. चलिए आपको बताते है क्रिसमस के बाद दोनों मूवीज ने कितनी कमाई की.

By Divya Keshri | December 27, 2023 10:10 AM
an image
undefined
Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 11

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘डंकी’ में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई और अगले दिन प्रभास की मूवी रिलीज हुई.

undefined
Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 12

डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) करीब 22.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि क्रिसमस की छुट्टी का शाहरुख खान की मूवी का फायदा मिला.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 13

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म सालार सिनेमाघरों में तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई. Sacnilk.com के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने सभी भाषाओं 42.50 करोड़ की कमाई की.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 14

क्रिसमस की छुट्टी होने की वजह से सालार की कमाई में इजाफा देखने को मिला. फिल्म की टोटल कमाई अबतक 251.60 करोड़ रुपए हो गई है. जल्द ही ये 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 15

वहीं, शाहरुख खान की मूवी डंकी ने अबतक 128.13 करो़ड़ रुपए की कमाई की है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 29.2 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 16

डंकी और सालार दोनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, लेकिन प्रभास की सालार कमाई में शाहरुख खान की फिल्म से आगे निकलती दिख रही है. डंकी का हाल बेहाल है.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 17

पठान और जवान ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्म डंकी 2023 में शाहरुख खान की तीसरी और आखिरी रिलीज है. इससे पहले जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया था और जमकर कमाई की थी.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 18

ओटीटीप्ले की एक रिपोर्ट बताती है कि राजकुमार हिरानी की फिल्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म डंकी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के 2 महीने बाद ये ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 19

सालार के रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ये तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीजिला, मूवीरुलज जैसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर लीक हो गई. फिल्म फ्री में डाउनलोड के लिए इन साइट्स पर मौजूद है.

Dunki vs salaar box office: 'सालार' के सामने लुढ़क गई शाहरुख खान की डंकी, जानें क्रिसमस पर हुई कितनी कमाई 20

रिपोर्ट्स की मानें तो सालार को 400 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया गया है. प्रभास के अलावा इसमें टीनू आनंद, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी, जॉन विजय जैसे कलाकार हैं.

Also Read: Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की सालार का बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका, शाहरुख की डंकी को छोड़ा पीछे!

Next Article

Exit mobile version