13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें

Durga Puja 2022: आज से मां के दरबार में भक्तों की कतार लगेगी. चतुर्थी (गुुरुवार) को ही भारतीय युवक संघ बकरी बाजार और ओसीसी क्लब बांग्ला स्कूल परिसर के पंडाल के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. मां के भव्य रूप का दर्शन होगा. वहीं अधिकतर बड़े पूजा पंडाल के पट शुक्रवार को खुल जायेंगे.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 7

ओसीसी क्लब बांग्ला स्कूल परिसर में काल्पनिक पंडाल बनाया गया है. पंडाल को जूट, पुआल, आमड़ा के बीज और बांस से तैयार किया गया है़ पूरा पंडाल इको फ्रेंडली है़ जूट से मां का अनुपम शृंगार किया गया है़ साथ ही टेराकोटा के हाथी और घोड़ा की आकृति भी आकर्षित कर रही है़ लाइटिंग भी आकर्षक है़ क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा पूंडाल इक्रो फ्रेंडली है़ गुरुवार रात 8:30 बजे डीआइजी अनीश गुप्ता पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 8

भारतीय युवक संघ बकरी बाजार के पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार को होगा. यहां पश्चिम बंगाल के मायापुर के इस्काॅन मंदिर का प्रारूप बनाया गया है. भव्यता देखते ही बन रही है. सफेद और हल्के नीले रंग से तैयार यह पंडाल दूर से ही भक्तों को आकृष्ट कर रहा है. वहीं जगह-जगह बनी कलाकृतियां भी मन मोह रही है. मुख्य प्रवेश द्वार के साइड वाले दोनों पिलर पर हरि भक्ति का दृश्य दिख रहा है. पंडाल के अंदर की सुंदरता भी भव्य है. मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. मां का शृंगार राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया है. झूले भी तैयार हैं. समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि तैयारी पूरी हो गयी है.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 9

ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति मारवाड़ी हाइस्कूल अपर बाजार में आजादी के अमृत महोत्सव के थीम पर मंडप बना रही है़ कश्मीर की वादियों का दृश्य दिखेगा़ डल झील और लाल चौक काे दिखाया जायेगा़ साथ ही 18वीं शताब्दी में बने मार्तंड सूर्य मंदिर को दर्शाया गया है. भक्त पहाड़, जंगल आदि जगहों से गुजरते हुए मां के दरबार पहुंचेंगे. कुपवाड़ा के जंगलों से गुुजरते हुए लाल चौक पहुंचेंगे.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 10

दुर्गा पूजा को लेकर रांची के कोकर में लाइटिंग की गई है. इस दौरान लाइटिंग की भव्यता लोगों को आकर्षित करने लगी है.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 11

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण किया है़ यहां मशरूम नुमा पंडाल बनाया गया है. भगवान भोलेनाथ से जुड़ी कलाकृति भी आकर्षित करेगी़ अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

Undefined
Durga puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें 12

गीतांजलि क्लब मोरहाबादी में राज दरबार में उत्सव का दृश्य दिखेगा़ उत्सव से जुड़ी कलाकृति भी दिखायी गयी है. यहां राज घराने की यादें तरोताजा हो जायेगी. पंडाल में विविध रंगों का प्रयोग किया गया है. पंडाल की ऊंचाई 35 फीट, चौड़ाई 40 व लंबाई 80 फीट है. बंगाल के कारीगर दो माह से पंडाल तैयार कर रहे हैं. बंगाल के कलाकारों ने ही मां की प्रतिमा गढ़ा है. प्रतिमा को बांग्ला संस्कृति के अनुरुप तैयार किया गया है. अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि पूरे आयोजन पर 18 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें