देवघर के वियोरी मॉल परिसर में इस बार अनोखा दुर्गा पूजा मंडप तैयार किया गया है. दुर्गा पूजा मंडप से लेकर सजावट व वाद्य सामग्री तक प्रभात खबर अखबार के पन्नों से तैयार की गयी है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित देवघर के प्रसिद्ध कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े और उनके शिष्यों की टीम ने इसे तैयार किया है. पूरे देवघर में ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है.
दुर्गा पूजा पंडाल के आकर्षण को देखने के लिए अभी से वियोरी मॉल (सेंट्रल प्लाजा) में लोगों की भीड़ लग रही है. पंडाल और सजावट को तैयार करने में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े समेत उनकी टीम के हेमंत कुमार, साकेत कुमार, अंजली कुमारी, प्राची कुमारी, सुरभि कुमारी, मल्लिका कुमारी, शालू कुमारी, अदिति कुमारी, अर्पिता कुमारी, शालिनी कुमारी, माधव कुमार, गुड्डू, उपेंद्र एवं सुनील शामिल हैं.
प्रभात खबर अखबार से पूजा मंडप तैयार करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े ने बताया कि वे हर साल नयी थीम पर पूजा पंडाल बनाते हैं. इस वर्ष न्यूज़पेपर से इको फ्रेंडली पंडाल बनाया गया है. इसके माध्यम से आम जनता को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की कोशिश की गयी है. इसकी काफी तारीफ हो रही है.
कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े ने कहा कि इस बार प्रभात खबर न्यूज़ पेपर से हमने और हमारी टीम ने पूजा मंडप तैयार किया है. अमूमन देखा जाता है कि अखबार से लोग न्यूज़ को जानते हैं और उसके बाद उसे रद्दी में डाल देते हैं.
कलाकार मार्कंडेय जजवाड़े ने कहा कि इसी अखबार की प्रतियों से नये सिरे से पंडाल बनाये गये हैं जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग शौक से पहुंचकर यहां सेल्फी ले रहे हैं. मैंने ये बताने की कोशिश की है कि अखबार पढ़कर फेंकने की चीज नहीं है बल्कि इससे बेहतरीन सजावट भी कर सकते हैं.
रिपोर्ट : संजीव मिश्रा, देवघर