23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में दुर्गा पूजा के मौके पर अष्टमी को सभी पंडालों के पट खोल दिए गए. सुबह से ही श्रद्धालु पंडालों में पूजा करने निकले. सैकत चटर्जी के कैमरे की नजर से देखिए मेदिनीनगर के कुछ आकर्षक पूजा पंडाल और मां का दिव्य रूप.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 10

मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक के पास बाल समाज हमेशा छोटे प्रारूप में पूजा करने के लिए जाना जाता है. इस बार बाल समाज ने भव्य प्रतिमा स्थापित कर सबको चौंका दिया. मंदिर के बरामदे में यथा संभव सजावट की गयी है. बाल समाज के पास भी पंडाल के लिए जगह बहुत काम रहता है लेकिन इस बार उन्होंने प्रतिमा के साथ पंडाल पर भी ध्यान दिया है और यह पंडाल भी सुन्दर बन पड़ा है. रात को यह पंडाल काफी आकर्षक दिख रहा है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 11

जनता सेवक संघ का पंडाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है. पंडाल के अंदर थर्मोकोल से काफी खूबसूरत सजावट की गयी है. प्रतिमा भी अनोखी है. प्रतिमा के आसपास की लाइटिंग काफी खास है. प्रतिमा के सिर के ऊपर शेर बनाया गया है. उसकी आंखों में लाइट लगायी गयी है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 12

स्टूडेंट क्लब के पास खुल कर कुछ करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है फिर भी सीमित जगह में अच्छा किया है. इनका पंडाल मोर का है. प्रतिमा के पास भी मोर पंखों का इस्तेमाल करते हुए सजावट की गयी है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 13

बाल समाज हर साल मां दुर्गा की अलग-अलग रूप को प्रतिमा के जरिये दिखाता है. इस बार भी बाल समाज की प्रतिमा में तीन सिर हैं जो काफी अनोखे हैं. मां दुर्गा की यह तीन सिर वाली प्रतिमा काफी आकर्षक है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 14

जय भवानी संघ का पंडाल इस बार एकदम अलग है. इस बार जूट के साथ कई हस्तकला का इस्तेमाल कर पंडाल बनाया गया है जो काफी आकर्षक है. इसमें बांस से बने सूप, टोकरी आदि का भी इस्तेमाल किया गया है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 15

जय भवानी संघ की प्रतिमा हमेशा की तरह सुन्दर है. इस प्रतिमा को स्थानीय मूर्तिकार सुकुमार पाल ने बनाया है.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 16

बंगीय दुर्गा बाड़ी में अष्टमी पूजा के मौके पर काफी भीड़ थी. यहां विधि-विधान से लोगों ने पूजा-अर्चना की.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 17

प्राचीन देवी मंदिर में अष्टमी संधि पूजा की गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण तैयारी को लेकर जुटे थे.

Undefined
Photos: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती 18

मेदिनीनगर कोयल नदी किनारे प्राचीन देवी मंदिर अवस्थित है. माता के मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें