PHOTOS: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु

अनगड़ा(रांची), जीतेंद्र-झारखंड के रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर, चिलदाग, हाहे, साल्हन, जोन्हा, बरवादाग, पैका, हेसल, तुरूप, मिलन चौक सहित 33 जगहों पर नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही शनिवार को मां दुर्गे की आराधना शुरू हुई. सभी पूजा पंडालों के पट शनिवार को खोल दिए गए.

By Guru Swarup Mishra | October 21, 2023 9:53 PM
undefined
Photos: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु 6

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर चारों तरफ उल्लास है. दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक देखते ही बन रही है. मां की भक्ति में लोग लीन हैं. दुर्गा पूजा के रंग में हर कोई रंगा नजर आ रहा है. रांची के अनगड़ा प्रखंड में भी दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल देखी जा रही है. मां का दरबार सजा है. श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं. भक्तिमय माहौल है.

Photos: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु 7

अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर पूजा पंडाल का राज्यसभा सांसद आदित्य साहू व अमरनाथ चौधरी ने उद्घाटन किया. साल्हन प्राचीन पंडाल का भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार, सिमरिया में सांसद आदित्य साहू व जैलेन्द्र कुमार एवं अनगड़ा पंडाल का उद्घाटन विधायक राजेश कच्छप व जैलेन्द्र कुमार ने किया.

Photos: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु 8

हेसल व मासू में बने दुर्गा पूजा पंडाल का जैलेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया. मिलन चौक में पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, डॉ अमर कुमार चौधरी व जैलेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया.

Photos: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु 9

सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने गोंदलीपोखर, जोन्हा, बरवादाग व जिंतुपीढ़ी में स्थापित पूजा पंडालों में माता की आराधना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि माता की भक्ति से शक्ति मिलती है. मां की शरण में जाने से लोगों के सभी कार्य पूर्ण होते हैं.

Photos: रांची के अनगड़ा में देखते बन रही है दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक, मां की आराधना में जुटे श्रद्धालु 10

मौके पर जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा, नीलकंठ चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, मुखिया रौशन मुंडा, सरीता तिर्की, जलनाथ चौधरी, विरेंद्र सिंह भोगता, सुरज गुप्ता, विक्की सोनी, मुन्ना सिंह, अजय महतो, शिवशंकर केशरी, संजय केशरी, पंकज महतो, अजीत महतो, रामसाय मुंडा, कमलेश राम, ज्योतिष महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version