PHOTOS: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो-झारखंड के रांची जिले के बुंडू नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की सुबह सभी पूजा पंडालों के पट खुल गए. मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. ढोल व ढाक पूजा पंडाल के समीप बज रहे हैं. पूरा माहौल भक्तिमय है. दुर्गा पूजा का रंग देखते ही बन रहा है.

By Guru Swarup Mishra | October 21, 2023 9:20 PM
undefined
Photos: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास 6

बुंडू के बिहार क्लब का पंडाल बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर तैयार किया गया है. विशाल क्लब बुंडू की लाइटिंग व्यवस्था धुर्वा मोड़, बिचक टोली, सोनाहातू रोड में दर्शकों को लुभा रही है. बजरंग दल द्वारा चलंत प्रतिमा और आकर्षक पंडाल बनाया गया है. लाइटिंग की व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Photos: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास 7

शिव शक्ति क्लब रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर भव्य बना है. इसका पट खोल दिया गया है. काली मंदिर चौक समीप मिलन मंदिर सेवा संघ, शनिवार की सुबह पट खुलते ही बंगाली परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना की गयी. श्री श्री राधा रानी मंदिर परिसर में श्री श्री श्याम सुंदर भूदेव समिति के पूजा पंडाल में पंडितों द्वारा पारंपरिक विधान के अनुसार शुक्रवार से ही पूजा-अर्चना की जा रही है.

Photos: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास 8

जनकल्याण समिति, किसान क्लब, बजरंग संघ द्वारा शनिवार को पट खोलते ही कलश यात्रा निकालकर पूजा शुरू की गयी. श्री राम संघ कॉलेज रोड में चंद्रयान लॉन्चिंग का प्रारूप बनाया गया है. इसके पट खोल दिए गए हैं.

Photos: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास 9

बुंडू के ग्रामीण क्षेत्रों में डामरी, एदलहातू, तैमारा, रेलाडीह, कांची, टुन्जु आदि गांवों में सप्तमी से ही पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना शुरू हो गयी है. दुर्गा पूजा के रंग में गांव-शहर रंग गए हैं.

Photos: रांची के बुंडू में सजा मां दुर्गे का दरबार, देखते बन रहा दुर्गा पूजा का उल्लास 10

प्रसिद्ध प्राचीन कालीन धार्मिक स्थल महामाया मंदिर में सप्तमी की सुबह से ही लोग पूजा करने के लिए पहुंचने लगे. पंडित अनिरुद्ध चक्रवर्ती के द्वारा श्रद्धालुओं को सुबह से ही पूजा करायी गयी. इस मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर 10 दिन तक विशेष पूजा की जाती है.

Exit mobile version