PHOTOS: रांची के दुर्गा पूजा पंडालों में देखिए मां का दिव्य रूप, श्रद्धालुओं का उमड़ रहा सैलाब
झारखंड में दुर्गोत्सव की धूम है. चारों तरफ भक्ति की बयार बह रही है. मां दुर्गे का दरबार सजा है. श्रद्धालु मां दुर्गे की आराधना कर रहे हैं. राजधानी रांची में भी भक्ति का माहौल है. गली-मोहल्ले से लेकर शहरों में चहल-पहल देखी जा रही है.
झारखंड की राजधानी रांची में नवरात्र का उल्लास है. चारों तरफ चहल-पहल देखी जा रही है. रांची के हरमू रोड स्थित सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा पंडाल की शोभा देखते ही बन रही है.
महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़ में मां दुर्गे का दरबार सजा है.12 फीट ऊंची मां की प्रतिमा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं
ओसीसी क्लब एंड पूजा कमेटी की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. मां के दरबार की शोभा देखते ही बन रही है.
रातू रोड के आरआर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बाहुबली थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल में मां का दरबार सजाया गया है.
सेवा सदन रोड स्थित राजस्थान मित्र मंडल के दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त पूजा को लेकर पहुंच रहे हैं. लाइटिंग समेत मां की प्रतिमा बेहद खूबसूरत है.
रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल में भारत माता के रूप में मां भवानी को दिखाया गया है.
भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार में मां का मनोहारी रूप भक्तों को काफी लुभा रहा है.
हरिमति मंदिर में मां दुर्गा का दरबार सजा है. भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
कांके के अरसंडे दुर्गा पूजा समिति द्वारा तैयार करायी गयी मां की प्रतिमा जुमार नदी की मिट्टी से बनायी गयी है.