Loading election data...

PHOTOS: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड

झारखंड में शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ 32 ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम झारखंड के वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर उरांव के यहां भी पहुंची थी. योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है. तस्वीरों में देखें ईडी रेड से जुड़े अपडेट.

By Mithilesh Jha | August 23, 2023 2:32 PM
undefined
Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 9

झारखंड के कई जिलों में बुधवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के घर भी केंद्रीय एजेंसी की टीम ने रेड की.

Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 10

रांची, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा समेत झारखंड में 32 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी. जिन लोगों के यहां रेड हुई है, उनमें झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे और नेक्सजेन के विनय सिंह भी शामिल हैं.

Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 11

गिरिडीह से मिली खबर के मुताबिक, बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी के घर ईडी ने छापेमारी की. सुबह-सुबह तीन इनोवा समेत चार वाहन में टीम पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की. निर्भय शाहाबादी के भतीजे नीरज कुमार शाहाबादी शराब का कारोबार करते हैं.

Also Read: रांची में प्रदीप यादव का घर सील, दुमका में मिले 60 लाख कैश, कांग्रेस विधायक समेत 7 के 13 ठिकानों पर ईडी की रेड
Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 12

राजधानी रांची में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर सुबह से ही फोर्स तैनात कर दी गयी. झारखंड के बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड हुई है.

Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 13

योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल व कुम्हारपाड़ा में रहने वाले उनके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर समेत पांच ठिकानों पर रेड हुई है.

Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 14

धनबाद के ग्रेवाल कॉलोनी के बेकारबांध में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. बेकारबांध में संतोष मंडल और एक अन्य के यहां ईडी की टीम ने जांच अभियान चलाया. दोनों व्यक्ति शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़े हैं.

Photos: शराब घोटाला में ईडी की बड़ी कार्रवाई, झारखंड में 32 ठिकानों पर रेड 15

बाबा नगरी देवघर में भी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय और पंडित बीएन झा पथ स्थित अभिषेक आनंद झा के आवास पर भी रेड चल रही है.

Exit mobile version