![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/56a974d6-24ee-4e73-90fc-ae23a802931c/WhatsApp_Image_2023_10_16_at_1_34_09_PM.jpeg)
Election Commission Meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारी बिहार में अब शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग की तीन सदस्यीय टीम रविवार देर शाम भागलपुर पहुंची. सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वह सैंडिस कंपाउंड पहुंचकर वहां स्मार्ट सिटी के कार्यों और खूबसूरती को देखा.
![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/86969f8c-320d-49fe-ba9a-ef71191ea8e1/Screenshot_2023_10_16_133710.jpg)
Election Commission Meeting: भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन ने चुनाव आयोग की टीम के सदस्यों का बुके देकर स्वागत किया. सैंडिस कंपाउंड से टीम वापस सर्किट हाउस लौट गयी. साथ में डीएम समेत प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.
![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/2bfae786-83d1-4cd1-9490-7422fbec3102/Screenshot_2023_10_16_133039.jpg)
Election Commission Meeting: वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम भागलपुर आयी है. चार प्रमंडल में जिलावार तैयारी की जानकारी सोमवार को टीम ने ली. सोमवार को चुनाव आयोग की टीम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा के लिए बैठक की.
![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/63096415-75d8-46a6-9fd0-ec025301661f/e0236864_d21a_4ddd_9cb5_6240fa204bd5.jpg)
Election Commission Meeting: इस बैठक में भागलपुर के अलावा बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया व किशनगंज जिले के डीएम ने भी भाग लिए.
![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5df7e887-0dc2-41c6-a427-5bbb473b379b/a2fedc3a_42ac_4786_86ca_529edad742c1.jpg)
Election Commission Meeting: बता दें कि पदाधिकारियों को ठहराने और बैठक संबंधी व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. विभिन्न पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
![Photos बिहार के भागलपुर में चुनाव आयोग की बड़ी बैठक, एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएम हुए शामिल.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7173ff71-e5d8-4bf0-a1d0-f06ca04660e5/6116b183_af41_49cc_83ca_291f5c1394c7.jpg)
Election Commission Meeting: बैठक की व्यवस्था के लिए जिले के पदाधिकारियों को लायजन ऑफिसर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक का आयोजन समीक्षा सभागार में हुआ. बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास भी मौजूद रहे.