ICC World Cup 2023: रजनीकांत ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर कर दी भविष्यवाणी! बताया कौन होगा विनर?
ICC World Cup 2023: इन दिनों हर भारतीय पर वर्ल्ड कप 2023 का खुमार चढ़ा हुआ है. हर कोई 19 नवंबर का बेताबी से इंतजार कर रहा है. उस दिन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने फिनाले मैच को लेकर बड़ी बात कर दी.
हाल ही में रजनीकांत वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे थे. इस मैच में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर सहित कई सेलेब्स भी नजर आए.
रजनीकांत ने चेन्नई लौटने पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच का अनुभव भी बताया. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ”पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई. बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया.”
थलाइवा बोले- ”उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था. लेकिन मुझे 100% यकीन है कि (विश्व) कप हमारा है.”
VIDEO | "At first, I felt nervous. Later, when wickets kept falling, it went well. During that one and a half hours, I was quite nervous. But I am 100% sure the (World) Cup is ours," says actor Rajinikanth as he arrives in Chennai from Mumbai after watching the India vs New… pic.twitter.com/NU8a4x1MPO
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
रजनीकांत के पास गोल्डन टिकट भी है. बीसीसीआई ने पहले ट्विटर पर घोषणा की थी, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा हमारे प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में @ICC @cricketworldcup 2023 की शोभा बढ़ाएंगे और अपनी उपस्थिति से सबसे बड़े क्रिकेट तमाशे को रोशन करेंगे.”
रजनीकांत थलाइवर 170 पर काम कर रहे हैं. ये फिल्म टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित है और इसमें अमिताभ बच्चन भी है. इसके अलावा इसमें फहद फ़ासिल और रान दग्गुबाती भी है.
रजनीकांत अभिनीत फिल्म लाल सलाम का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में रजनीकांत की विस्तारित कैमियो उपस्थिति की झलक देखने मिली थी. बता दें कि ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित, इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत भी हैं.
पिछली बार रजनीकांत फिल्म जेलर में नजर आए थे. जेलर ने दुनिया भर में 650 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों को छू गई थी.
जेलर में रजनीकांत के अलावा फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, अनुभवी मलयालम अभिनेता मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं. सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है.
रजनीकांत ने ‘दीवार’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘लावारिस’ और ‘डॉन’ जैसी अमिताभ बच्चन की फिल्मों के ग्यारह तमिल रीमेक में अभिनय किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं.
रजनीकांत के पास बीएमडब्ल्यू एक्स5, प्रीमियर पद्मिनी, हिंदुस्तान मोटर्स एंबेसडर, रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी, पोर्श केमैन एस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, लेक्सस एलएक्स470, होंडा सिविक शामिल हैं. होंडा सिविक सेडान जैसी लग्जरी कारें हैं.
Also Read: Bigg Boss 17: बीच में ही शो छोड़ना चाहती हैं अंकिता लोखंडे! विक्की जैन बोले- बाहर निकलने के लिए 4 करोड़…