22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट

Tv Upcoming Serials: टीवी की दुनिया में इन दिनों 'अनुपमा' नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है. टीआरपी की रेस में वो किसी को भी अपने आगे टिकने नहीं देता. लेकिन आने वाले दिनों में कई नये शोज शुरू होने वाले है, जो दर्शकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 10

इन दिनों ‘अनुपमा’ टीआरपी के मामले में सबसे आगे है, लेकिन शो को कड़ी टक्कर देने के लिए कई नये शोज शुरू होने जा रहे है. लिस्ट में सलमान खान का शो बिग बॉस 17, कंगना रनौत का लॉक ऑप सीजन 2 भी सितंबर में शुरू हो जाएगा.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 11

इमली फेम सुंबुल तौकीर खान अब सीरियल ‘काव्या एक जज्बा एक जुनून’ में नजर आएंगी. शो में वो आईएएस ऑफिसर के रोल में है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 12

‘कह दूं तुम्हें’ सीरियल स्टार प्लस पर 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 टेलीकास्ट होगा. शो में दर्शकों को खूब सारा रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसमें युक्ति कपूर और मुदित नायर मुख्य किरदार में है.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 13

‘सौभाग्यवती भव’ का दूसरा सीजन आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन में इस बार करणवीर बोहरा, धीरज धूपर और अमनदीप सिद्धू होंगे. बता दें कि इसका पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 14

सीरियल ‘क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है’ 18 सितंबर से जी टीवी पर शुरू हो जाएगा. शो का प्रोमो आ चुका है. इसमें मानसी जोशी रॉय और विभूति ठाकुर अहम किरदार निभाती दिखेंगी.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 15

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन सितंबर में टेलीकास्ट होगा. इस सीजन कौन-कौन कंटेस्टेंट होंगे, इसे लेकर लगातार खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि इस सीजन शो कपल्स वर्सस सिंगल्स के बीच होगा.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 16

कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉकअप’ सीजन 2 को लेकर कई खबरें चल रही है. कहा जा रहा है शो में कंटेस्टेंट की खोज मेकर्स कर रहे है.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 17

स्टार प्लस पर सीरियल ‘बातें कुछ अनकही सी’ कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ था. शो की कहानी एकदम नयी और फ्रेश है और दर्शकों को पसंद आ रही है.

Undefined
अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है को कड़ी टक्कर देने आ रहे 7 नये शो, टीआरपी में होगा फेर-बदल, देखें लिस्ट 18

बता दें कि टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे सीरियल्स होते है. हालांकि कभी-कभार इसमें फेर-बदल देखने को मिल जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें