देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर?

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का बीते दिन भयानक एक्सीडेंट हो गया. इसमें क्रिकेटर को काफी चोट आई है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनसे देहरादून में मिलने बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर पहुंचे.

By Divya Keshri | December 31, 2022 9:51 AM
undefined
देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर? 6

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोट आई है. उनके जल्द ठीक होने के लिए फैंस लगातार प्रार्थना कर रहे है. इस बीच उनसे मिलने देहरादून के अस्पताल में मिलने के लिए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर पहुंचे.

देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर? 7

एएनआई के मुताबिक, ऋषभ पंत से मिलने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा कि, “हम उससे और उनकी मां से मिले. उनकी हालत स्थिर है. लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील करते है ताकि वह जल्द ठीक हो जाए.”

देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर? 8

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बीते दिन एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘प्रेयिंग.’ साथ ही उन्होंने व्हाइट हार्ट भी बनाया है. एक्ट्रेस ने हैशटैग में लव भी लिखा था.

देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर? 9

उर्वशी रौतेला ने अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘मैं तुम्हारे और तुम्हारे की सेहत के लिए दुआ करती हूं.’ इस ट्वीट को यूजर्स मान रहे कि उन्होंने ऋषभ पंत के लिए किया है. इसपर यूजर्स ने खूब सारे रिएक्शन भी दिए थे. बता दें कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके है और उनका बहुत पहले ब्रेकअप हो चुका है.

देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर? 10

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अबतक इंस्टा पर उन्होंने 2000 से ज्यादा पोस्ट किए है और वो सिर्फ 75 लोगों को फॉलो करती है. एक्ट्रेस कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है.

Exit mobile version