23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी है ‘अनुपमा’ की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी

रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. अश्विन एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है. रुपाली और अश्विन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला. शादी से 5 साल पहले ही उन्हें अपने प्यार का अहसास हुआ.

Undefined
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी 6

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा साल 2022 में टीआरपी में छाया रहा. इस शो ने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाये रखी. शो में वो अनुपमा नामक लीड रोल निभा रही हैं. उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Undefined
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी 7

रुपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है और दोनों ने साल 2013 में शादी रचाई थी. अश्विन एक क्रिएटिव कंपनी के मालिक है. रुपाली और अश्विन की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता ही नहीं चला. शादी से 5 साल पहले ही उन्हें अपने प्यार का अहसास हुआ.

Undefined
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी 8

अश्विन ने रुपाली से शादी करने के लिए अपनी विदेश की नौकरी भी छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी.रुपाली और अश्विन ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी क्योंकि उन्हें कोई भीड़भाड़ नहीं चाहिए था.

Undefined
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी 9

रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्राक्ष है. रुपाली ने बॉलीवुडशादीज को दिये इंटरव्यू में बताया था कि, “हम सिर्फ 12 साल से दोस्त थे. हम पहली बार तब मिले थे जब मैंने उनके एक विज्ञापन के लिए मॉडलिंग की थी. फिर हम दोस्त बन गए और साथ काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने ही मुझे प्रोत्साहित किया था टेलीविजन से जुड़ने के लिए. मुझे बस इतना पता है कि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं.”

Undefined
ऐसी है 'अनुपमा' की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी 10

बता दें कि अश्विन के वर्मा एक अंतरराष्ट्रीय बीमा कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट थे और वे अमेरिका में रहते थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं और शादी पर विचार करना शुरू किया, अश्विन ने रुपाली से शादी करने और भारत में बसने के लिए अपनी विदेशी नौकरी छोड़ दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें