8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक

बिग बॉस एक ऐसा शो है, जो सभी दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करता है. इस बार का सीजन भी कुछ ऐसा ही रहा. आज बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले है, जहां पूरे देश को पता चलेगा कि ट्रॉफी कौन जीतेगा. आइये इससे पहले इस बार की कुछ विवाद के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटौरी थी.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 8

बिग बॉस 16 का खिताब कौन जीतेगा, ये आज पता चल जाएगा. दर्शक ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इधर सोशल मीडिया पर पूरे देश की जनता अपने फेवरेट प्रतियोगियों को जीताने के लिए जी तोर मेहनत कर रहे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और शालीन भनोट रेस में बने हुए है.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 9

शालीन भनोट और टीना दत्ता का प्यार

शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव कहे या फिर फेक रिलेशनशिप पूरे सीजन काफी सुर्खियों में रहा. भले ही ये दोनों अपने आप को दोस्त कहते हो, लेकिन शालीन उनसे प्यार करते थे. जब टीना और उनकी लड़ाई हुई, तो शालीन डिप्रेशन में चले गए थे.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 10

शालीन और सुम्बुल की दोस्ती टूटी

सुम्बुल तौकीर खान और शालीन भनोट की दोस्ती कुछ ऐसे टूटी कि बाहर की दुनिया में इसने खूब सुर्खियां बटौरी. सुम्बुल के पिता ने बिग बॉस से बीमार होने का दावा किया और अपनी बेटी से बात की. उन्होंने कहा, शालीन और टीना पर भरोसा न करे. ये बात जैसे ही घरवालों को पता चला, शालीन गुस्से में पागल हो गया और उसने सुम्बुल से दूर रहने के लिए कहा.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 11

साजिद खान पर विवाद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार साजिद खान ने जब 16वें सीजन में एंट्री ली तो हर कोई हैरान रह गया. डायरेक्टर पर कई अभिनेत्रियों ने कई आरोप लगाते हुए शो से बाहर करने की अपील की थी.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 12

निमृत कौर अहलूवालिया पर अब्दु रोजिक का क्रश

बिग बॉस के घर में प्यार होना आमबात है. ऐसा ही कुछ अब्दु रोजिक के साथ हुआ. उन्हें निमृत कौर से प्यार हो गया. हालांकि प्यार बढ़ता देख साजिद खान और सलमान ने उन्हें समझाया कि ऐसा नहीं हो सकता है. जिसके बाद अब्दु दुखी हो गए.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 13

शिव का गला पकड़ने पर अर्चना को शो से किया गया था बाहर

अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई तो आपको याद ही होगी. दोनों का झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि अर्चना ने उनका गला पकड़ लिया और उन्हें गालियां भी दी. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर कर दिया था. हालांकि सलमान खान ने बाद में शिव पर इस लड़ाई की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. उन्होंने एक क्लिप भी दिखाया, जिसमें दिखाया गया कि वह अर्चना के सभी ट्रिगर पॉइंट्स को जानता है. बाद में अर्चना शो में वापस आ गई.

Undefined
Bigg boss 16 के वो लम्हे, जिन्होंने मचाया था बवाल, अर्चना-शिव की लड़ाई से लेकर टीना-शालीन के फेक रिलेशनशिप तक 14

अब्दु रोजिक ने छोड़ा शो

सबके पसंदीदा प्रतियोगी अब्दु रोजिक को घर से बाहर जाना पड़ा है. दरअसल उनकी टीम ने बिग बॉस से रिक्वेस्ट किया कि अब्दु को एक वीडियो गेम के लिए शूट करने का मौका मिला है. तो कुछ दिन के लिए उन्हें बाहर जाना होगा. हालांकि बाद में वह लौट आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें