9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इन दिनों खूब सारा हंगामा देखने को मिल रहा है. इस वीक खतरे में नील भट्ट है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो शो से बाहर होने वाले है.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 11

बिग बॉस 17 लगातार इन दिनों चर्चा में है. शो में नए हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है और नए हफ्ते के आने के साथ एलिमिनेशन का खतरा भी आ चुका है.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 12

इस हफ्ते नॉमिनेशंस के बाद अभिषेक कुमार,नील भट्ट, खानजादी,और विक्की जैन डेंजर जोन में शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार ये जानकारी आ रही है की विक्की जैन और अभिषेक कुमार इस हफ्ते एलिमिनेशन से बच जायेंगे.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 13

कहा जा रहा है कि नील भट्ट और खानजादी इस हफ्ते बॉटम 2 का हिस्सा बनेंगे. सूत्रों के अनुसार ये भी जानकारी आ रही है की कम वोटों के कारण इस बार नील भट्ट को शो छोड़ना पड़ सकता है.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 14

नील भट्ट अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ इस शो पर आए थे. नील ऐश्वर्या यूं तो कई बार शो पर लड़ते नजर आए, लेकिन दोनों ने हमेशा अंत में अपने झगड़ों को सुलझाया है.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 15

कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या शर्मा का एक स्टेटमेंट आया था जिसमें वो कह रही थी कि जनता को लग रहा है कि वो अपने पति को डरा कर रखती है जबकि ऐसा कुछ नहीं है.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 16

ऐश्वर्या शर्मा को इस शो में शुरू से एक इमोशनल इंसान के रूप में देखा गया है और फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं की अगर नील भट्ट शो को छोड़ते हैं तो ऐश्वर्या के लिए ये सफर बेहद ही मुश्किल हो जाएगा.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 17

पिछले हफ्ते सना रईस खान को बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ा था और इस बार के एलिमिनेशन को लेकर फैंस सोच में हैं.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 18

केआरके ने बिग बॉस 17 के एक कंटेस्टेंट की तारीफ की है. उस कंटेस्टेंट का नाम अभिषेक कुमार है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कह सकता हूं कि अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 के सुपरस्टार हैं!’

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 19

टेलीचक्कर ने इंस्टाग्राम पेज एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे फैन पेज ने बनाया है. इस लिस्ट की मानें तो अंकिता इस सीजन की विनर होगी. इस पोस्ट की मानें तो पहले नंबर पर अंकिता, मुनव्वर- पहली रनरअप.

Undefined
Bigg boss 17 को बीच में ही छोड़ने का इस कंटेस्टेंट ने लिया फैसला! टूटेगा दो हंसों का जोड़ा 20

बिग बॉस 17 को अब तक 8 महीने हो चुके है और कहा जा रहा है कि इसका फिनाले जनवरी में होगा. बता दें कि इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

Also Read: Bigg Boss 17: सबका मजाक उड़ाने वाले केआरके बने बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट के फैन, कहा- कह सकता हूं कि…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें