Chirag Paswan ने बॉलीवुड को क्यों कहा अलविदा? कंगना रनौत को लेकर बोले- ‘शुक्र है अब उनके साथ…’
पूर्व एक्टर और दिवंगत राजनेता राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान बॉलीवुड को टाटा-बॉय कह चुके हैं. हालांकि एक समय था जब उन्होंने कंगना रनौत के साथ काम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में चिराग ने कंगना को लेकर बड़ी बात कह दी है.
पूर्व एक्टर और बिहार के जमुई के सांसद चिराग पासवान ने फिल्मों को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन चिराग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में काम किया था. हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली.
चिराग पासवान ने हाल ही में ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, “भगवान का शुक्र है ये फिल्म मैंने कंगना के साथ हमारे वक्त की. आज कर रहा होता तो नेपोटिज्म में जिस तरह से…जिस तरह से वह इस मुद्दे को उजागर करती है तो रोज मेरी ही क्लास लगती.”
चिराग ने नेपोटिज्म के बारे में बताते हुए कहा कि, “लोग दोनों उद्योगों में भाग्य का फैसला करते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी सुपरस्टार या प्रधान मंत्री या राष्ट्रपति के बेटे हैं, अगर लोग आपको पसंद नहीं करते हैं…एक बड़े व्यक्तित्व का सुपुत्र या सुपुत्री होना आपका सौभाग्य हो सकता है काबिलियत नहीं.”
जब चिराग पासवान से पूछा गया कि उन्होंने फिल्में क्यों छोड़ीं तो उन्होंने कहा, ”मैंने नहीं छोड़ा, बॉलीवुड ने मुझे छोड़ा. मुझे लगता है कि मैं इसके लिए नहीं बना था. जब मैं गया, बचपन का एक शौक होता है, स्कूल-कॉलेज में लोग आपको चढ़ा देते है कि अरे अच्छा दिखता है, अच्छा बोलता है. तो आपको ट्राई करना चाहिए.
कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्मों, चंद्रमुखी 2, तेजस और इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है. फिल्म से जुड़ी तसवीरें और डिटेल्स वो अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है. वह तेजस में भी नजर आएंगी, जहां वह एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है और निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है.
कंगना अगली बार चंद्रमुखी 2 में दिखाई देंगी, जो एक तमिल भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो पी. वासु द्वारा लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म 2005 में आई फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है। इसमें राघव लॉरेंस और रानौत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि वडिवेलु, सृष्टि डांगे और लक्ष्मी मेनन सहायक भूमिकाओं में हैं. यह 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है.