18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission Raniganj: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' को लेकर चर्चा में हैं. निर्देशक टीनू सुरेश देसाई ने उन रियल चुनौतियों पर रोशनी डाली हैं जिनका उन्होंने और उनकी टीम ने फिल्म के निर्माण के दौरान सामना किया था.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 11

‘मिशन रानीगंज’ को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित है. फिल्म की दिलचस्प कहानी से परे जो रानीगंज में एक अहम रेस्क्यू मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 12

‘मिशन रानीगंज’ एक कोल माइन एक्सीडेंट पर बेस्ड फिल्म है जिसने देश और दुनिया को सदमे में डाल दिया. फिल्म बहादुर जसवन्त सिंह गिल (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) के नेतृत्व में बचाव दल के अथक कोशिशों को दर्शाती है.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 13

टीनू देसाई और उनकी टीम ने एक गड्ढा खोदा जो जमीन में 30 से 40 फीट गहरा था. इसके पीछे का कारण अभिनेताओं को वास्तविक रूप से उस दर्द और घुटन का अनुभव करवाना था जो रियल माइनर्स ने कोयला खदान के अंदर फंसने के दौरान सहन किया था.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 14

इस बारे में बताते हुए टीनू देसाई ने कहा, “फिल्म के विषय को देखते हुए, हमारा इरादा पृष्ठभूमि और सेटिंग में प्रामाणिकता और प्रासंगिकता को बनाए रखना था. इसके लिए हमने सामूहिक रूप से जमीन के नीचे एक गड्ढा खोदने का फैसला किया, जो लगभग 30 से 40 फीट की गहराई तक होगा, जो वास्तविक कोयला खदान के केवल 1/10वें हिस्से जैसा होगा.”

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 15

उन्होंने आगे कहा, “सबसे मुश्किल काम एक ऐसे सेट को दोबारा बनाना था जो उस दौर की कोयला खदान जैसा दिखता हो. इसके अलावा, हमारा गोल दुखद घटना के दौरान फंसे हुए खनिकों द्वारा अनुभव की गई घुटन की वास्तविक भावना को पैदा करना था.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 16

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएगी. इसके अलावा मूवी में पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 17

‘मिशन रानीगंज’ रुस्तम के बाद टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर भी है, जिसने उन्हें बड़े पैमाने पर क्रिटिकल और कमर्शियल अक्लेम दिलाया था. बता दें कि ये वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित है.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 18

अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म ओह माय गॉड 2 में नजर आए थे. फिल्म गदर 2 के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 19

वेलकम फिल्म फ्रेंचाइजी फिल्म प्रेमियों द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्म श्रृंखला में से एक है. अक्षय कुमार के जन्मदिन पर वेलकम 3, वेलकम टू द जंगल की घोषणा की गई. फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी सहित कई कलाकार हैं.

Undefined
Mission raniganj: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को रियल बनाने के लिए टीनू देसाई ने किया यह काम, डिटेल्स 20

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल हेरा फेरी 3 लेकर आ रहे हैं. फिल्म में एक बार तीनों राजू, श्याम और बाबूराव/बाबू भैया के रूप में वापसी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें