12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fukrey 3 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम

Fukrey 3 Box Office Collection Day 5: फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ऑडियंस को ये कॉमेडी फिल्म काफी पसंद आ रही है. फुकरे फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने दर्शकों को खूब हंसाया था और अब फुकरे 3 अपना जादू सब पर चला रहा है, चलिए पांचवें दिन की कमाई के बारे में बताते है.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 11

वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर बपंर कमाई कर रही है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘फुकरे 3’ ने पहले सोमवार को 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 12

‘फुकरे 3’ ने अबतक कुल 54.98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तेजी से इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में इजाफा होगा.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 13

फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है. बता दें कि फुकरे फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त की घटनाओं के एक साल बाद, भोली पंजाबन राजनीति में शामिल हो गई हैं और दिल्ली चुनाव जीतने की कगार पर हैं.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 14

उसकी जीत शहर को एक आपराधिक केंद्र में बदल देगी, चार दोस्तों ने चुनाव में भोली के खिलाफ चूचा को खड़ा करने की योजना बनाई. उसका सपना सच होने के बाद, चूचा को एक नई शक्ति मिलती है क्योंकि उसका मूत्र बारूद में बदल जाता है.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 15

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट की मानें तो कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 सोमवार को 6.00 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. हालांकि अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म की कुल कमाई अबतक 30.45 करोड़ हो जाएगी.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 16

“चंद्रमुखी 2” में चंद्रमुखी (कंगना रनौत) की कहानी हैं, जो अपने प्रेमी की मौत का बदला लेने की इच्छा से प्रेरित होकर राजमहल के भीतर फिर से जागती है. उसका अटूट मिशन निर्दयी वेट्टैयार राजा (राघव लॉरेंस) को खत्म करना है.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 17

फिल्म में राघव लॉरेंस, कंगना रनौत, राधिका सरथकुमार, वडिवेलु, सृष्टि डांगे, लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, राव रमेश, विग्नेश, रवि मारिया, सुरेश मेनन, टीएम कार्तिक, सुभिक्षा कृष्णन और अन्य कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 18

चंद्रमुखी 2 ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में थे.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 19

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर और अनुपम खेर हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हुई. हालांकि, मेडिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह विफल रही.

Undefined
Fukrey 3 box office collection: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘फुकरे 3’, कमा लिए इतने करोड़,द वैक्सीन वॉर का निकला दम 20

द वैक्सीन वॉर पहले वीकेंड पर ही 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल नहीं हो पाई. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के अनुसार, मूवी पांचवें दिन 1.73 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो अबतक सिर्फ 7.47 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से लेकर अनुपमा तक, इन 8 पॉपुलर शोज में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें