Gadar 2 Box Office Collection: Jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन

Gadar 2 box office collection day 28: सनी देओल स्टारर गदर 2 ने रिलीज के बाद सिर्फ 24 दिनों में फिल्म ने 500 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है. अब शाहरुख खान की जवान के बाद गदर 2 ने कितना का बिजनेस किया, इस बारे में आपको बताते है.

By Divya Keshri | September 9, 2023 2:11 PM
undefined
Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 9

सनी देओल की गदर 2 ने पठान और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ डाला है. गदर 2 में सनी और अमीषा पटेल 2001 की फिल्म गदर के तारा सिंह और सकीना के किरदार में नजर आए.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 10

जवान के रिलीज के बाद गदर 2 बॉक्स ऑपिस पर धीमी पड़ गई है. Sacnilk.com के मुताबिक, शुरुआती अनुमान की मानें तो फिल्म ने भारत में 1.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन हो गए है.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 11

गदर 2 की कुल कमाई 510.59 करोड़ हो गई है. गौरतलब है कि अनिल शर्मा निर्देशित मूवी ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 63.35 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 12

गदर 2 की सफलता का जश्न सनी देओल औऱ फिल्म की पूरी टीम ने मनाया. इस पार्टी में कई बड़े और नामी चेहरे नजर आए, जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान पहुंचे थे.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 13

गदर 2 में कई नये एक्टर्स की एंट्री हुई है, जिसमें सिमरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा का नाम शामिल है. गौरव चोपड़ा नें भी मूवी में अहम किरदार निभाया है.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 14

गदर 2, 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है. ड्रीम गर्ल 2, ओएमजी 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से प्रतिस्पर्धा के बावजूद, गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छा गई.

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 15

गदर 2 की सफलता के बारे में बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था, मुझे लगता है कि बहुत बढ़िया मार्केटिंग की गई थी. जब मैं कहता हूं कि मार्केटिंग बहुत अच्छी है, तो मेरा मतलब है कि मार्केटिंग ने गदर के लिए पुरानी यादों को फिर से पैदा कर दिया है. गदर 2 की पूरी मार्केटिंग गदर 1 थी.”

Gadar 2 box office collection: jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन 16

गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 660 करोड़ रुपये है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई.

Next Article

Exit mobile version