22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 OTT Release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज

Gadar 2 OTT Release: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 इस साल की सबसे सफल फिल्मों मे से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ दिखी थी. अगर किसी वजह से आप इसे थियेटर में नहीं देख पाए है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते है. रिलीज डेट सामने आ गई है.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 11

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मूवी ने 500 से ज्यादा का बिजनेस किया.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 12

अगर आप किसी वजह से अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 थियेटर में नहीं देख पाए है आप इसे अब ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, फाइनली अब ये ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 13

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 इस साल अक्टूबर में ओटीटी रिलीज होगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गदर 2 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को जी5 पर होगा.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 14

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं. गदर में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा ने मुख्य भूमिका निभाया है.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 15

गदर की सफलता के बाद एक शो में सनी देओल ने कहा था, गदर 2 लाने के लिए मैं डर रहा था, गदर 2 के लिए मैं तैयार हूं. बता दें कि सोशल मीडिया पर गदर 3 को लेकर काफी बज है.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 16

अन्य फिल्मों के रीमेक के ऑफर मिलने के बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा था, “मुझे लगता है कि इन फिल्मों के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. वे उन किरदारों का विस्तार चाहते हैं.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 17

सनी ने आगे कहा था, एक समय था जब बॉर्डर 2 की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब जब यह फिल्म (गदर 2) सफल हो गई है, तो हर कोई ऊर्जावान है, मुझे लगता है कि किसी न किसी दिन यह बनेगी.”

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 18

गदर 2 सनी की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. इस मूवी से सालों बाद एक्टर ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. मूवी को समीक्षकों और फैंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला.

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 19

सनी देओल से एक शो में उनसे 50 करोड़ की फीस के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा, “देखिए, यह निर्माता है जो यह तय करेगा कि वह कितना कमाता है, इसके आधार पर कितना भुगतान करना है.”

Undefined
Gadar 2 ott release: पैसे देकर अगर थियेटर में नहीं देख पाये हैं गदर 2,तो जानें किस ओटीटी पर कब होगी मूवी रिलीज 20

गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को फिर से एक बार साथ में देखकर फैंस काफी खुश थे. 22 साल बाद दोनों ने साथ में काम किया है.

Also Read: Gadar 2 Box Office: खत्म हुआ ‘गदर 2’ का क्रेज, घटने लगी है सनी देओल की फिल्म की कमाई, जानें टोटल कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें