रजनीकांत जब भी बड़े पर्दे पर आते है, छा जाते है. दर्शक उन्हें फिल्मों में देखकर दीवाने हो जाते है. एक्टर की मूवी जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
मूवी जेलर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी देखती ही बनती है. पहले दिन मूवी ने धुआधांर कलेक्शन किया है. sacnilk की अर्ली ट्रेंड्स मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी भाषाओं में मिलाकर 44.50 करोड़ की कमाई हुई है. फिल्म को करीब 78 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी मिली थी. तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपये, कर्नाटक से 11 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना से 7 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
नेल्सन द्वारा निर्देशित जेलर में तमन्ना, मोहनलाल, शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ने तमिलनाडु और केरल में 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है. इतना ही नहीं, जेलर ने इस साल भारत में किसी तमिल फिल्म के लिए पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
अनिरुद्ध का संगीत पहले ही लोगों कू जुबांन पर चढ़ चुका है. रजनीकांत की आखिरी फिल्म अन्नाथी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. हालांकि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बनती दिखाई दे रही है.
जवान रिलीज के बाद पायरेसी का शिकार हो गई. कथित तौर पर, यह कई पायरेसी साइटों पर देखने के लिए उपलब्ध है. यह फिल्म कुख्यात पोर्टलों पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
जेलर की कहानी मुथुवेल पांडियन पर आधारित है. वह जेल में व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करता है और साथ ही अपने परिवार को गैंगस्टरों से बचाने की भी कोशिश करता है. वह एक जटिल चरित्र है जो एक जेलर के रूप में अपने कर्तव्य और अपने प्रियजनों की रक्षा करने की इच्छा के बीच फंसा हुआ है.
जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं, आज यानी 11 अगस्त को सनी देओल की फिल्म ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2 आज रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर है.