Kangana Ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में है. फिल्म में वो तेजस गिल के किरदार में नजर आई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई और दर्शकों को लुभा पाने में नाकामयाब रही. इस बीच एक्ट्रेस ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हिंट दे दिया है.

By Divya Keshri | November 3, 2023 4:05 PM
undefined
Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 11

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में है. इस बीच कंगना ने 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हिंट दे दिया है.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 12

कंगना रनौत हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पहुंची थी, जहां से उन्होंने अपनी तसवीरें और वीडियो पोस्ट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर प्रभु श्री कृष्ट की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 13

कंगना के इतना कहते है कयास लगने लगे कि एक्ट्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है. वहीं, इससे पहले भी कई मौकों पर रनौत भविष्य में चुनाव लड़ने का संकेत दे चुकी हैं.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 14

कंगना रनौत ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में कहा था कि वह किसी भी संभावित क्षमता में हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही इसके लिए उन्हें राजनीति में शामिल होना पड़े. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 15

कंगना रनौत ने श्री द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी तसवीरें पोस्ट कर लिखा था, ,’कुछ दिनों से मन बहुत परेशान था, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारका में आते ही यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा जैसे मेरी सारी चिंताएं दूर हो गईं और मेरे चरणों में गिर गईं.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 16

कंगना रनौत ने आगे लिखा, मेरा मन स्थिर हो गया और मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई. हे द्वारकापति, अपना आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखना. हरे कृष्ण’.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 17

कंगना रनौत की तेजस बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई है. सिनेमाघरों में फिल्म दर्शक नहीं जुटा पाई. बता दें कि तेजस पांच दिनों में करीब 5 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छे रिव्यूज नहीं दिए.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 18

‘तेजस’ सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित थी. इसमें कंगना रनौत के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 19

कंगना ‘चंद्रमुखी 2’ में पिछली बार नजर आई थी. पी वासु द्वारा निर्देशित, ‘चंद्रमुखी 2’ ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल निभाई थी.

Kangana ranaut ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा रही तो... 20

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है, जिसमें वो पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. फिल्म में कौन-कौन होगा, इसका पोस्टर जारी हो चुका है.

Also Read: Exclusive: ‘तेजस’ के बाद मैं कंगना रनौत का और बड़ा फैन हो गया : सर्वेश मेवाड़ा

Next Article

Exit mobile version