कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है. आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म को लेकर मीडिया यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटों के भीतर तेजस ऑनलाइन लीक हो गई. टोरेंट साइटों और टेलीग्राम चैनलों पर उपलब्ध कराया गया है.
फिल्म तेजस कई वेबसाइट्स पर एचडी प्रिंट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. कंगना की फिल्म एचडी प्रिंट Filmywap, Tamilrockers, Movierulz, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz और Filmyzilla जैसी साइट्स पर उपलब्ध है.
फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की वजह से इसके कमाई पर असर पड़ सकता है. लोग इस डाउनलोड करके घर पर भी देख सकते है. ऐसे में लोग सिनेमाघर नहीं जाएंगे. बता दें कि कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत पायरेसी एक आपराधिक अपराध है. प्रभात खबर किसी भी रूप में पायरेसी को बढ़ावा या समर्थन नहीं करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर तेजस कुछ खास कमाई नहीं कर पाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन सिर्फ 2-3 करोड़ की कमाई करेगी.
कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में असफल रही हैं. ऐसे में अगर तेजस भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई तो, मेकर्स और एक्ट्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा.
तेजस साहसी महिला IAF अधिकारी – तेजस गिल की कहानी है, जो हर कीमत पर देश की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है जिसमें भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट – तेजस को भी दिखाया गया है.
फिल्म तेजस के रिलीज से पहले कंगना रनौत गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर पहुंची थी. उन्होंने तसवीरें शेयर कर लिखा था, मेरी फ़िल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूं, धन्य भाग मेरे राम.
कंगना रनौत पिछली बार फिल्म चंद्रमुखी 2 में दिखी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. इसमें कंगना के साथ राघव लॉरेंस थे.
कंगना रनौत की निर्देशित फिल्म इमरजेंसी अगले साल 2024 में रिलीज होगी. इमरजेंसी में कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.
Also Read: Tejas Twitter Review: पायलट बनकर कंगना रनौत ने जीता फैंस का दिल, जानिए कैसी लगी दर्शकों को फिल्म?