Khatron Ke Khiladi 13: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें कितने पढ़े- लिखे हैं आपके फेवरेट स्टार्स?
Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही टीवी पर आने वाला है. शो के कंटेस्टेंट के नामों का खुलासा हो गया है. चलिए आपको बताते है आपके फेवरेट स्टार्स कितने पढ़े-लिखे है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह खतरों के खिलाड़ी 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह प्रति एपिसोड 15 लाख रुपये ले रही हैं. डेज़ी ने कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
रूही चतुर्वेदी टीवी जगत का जाना- पहचाना नाम है. रूही सीरिय कुंडली भाग्य में नेगेटिव किरदार निभा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने रूही ने मुंबई के एक कॉलेज से इतिहास में मेजर किया है.
रोहित रॉय भी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने होटल मैनेजमेंट किया है. वो वह प्रति एपिसोड 7 लाख रुपये चार्ज कर रहे है.
ऐश्वर्या शर्मा ने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. ऐश्वर्या पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आ रही थी. हालांकि उन्होंने वो सीरियल को अलविदा कह दिया.
नायरा बनर्जी ने मुंबई कॉलेज से कानून में स्नातक की पढ़ाई की है. नायरा ने पहले शो दिव्य दृष्टि से ही दर्शकों के अपनी एक्टिंग से दीवाना बना दिया.
अंजलि आनंद ने ग्रेजुशन किया हुआ है. इसके अलावा अंजलि अपनी बॉलीवुड की पहली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.
स्प्लिट्सविला 14 विजेता Soundous Moufakir भी इस बार खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखेंगी. एक्ट्रेस की मानें तो वह प्रतियोगियों और होस्ट के साथ बातचीत करने में सक्षम होने के लिए हिंदी सीख रही है.
अरिजीत तनेजा के पास कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बीए की डिग्री है. अरिजीत कई सीरियल और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके है.
शिवा ठाकरे ने नागपुर के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. बता दें कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में नजर आए थे.