Khatron Ke Khiladi 13 Finale: कब है ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ फिनाले की डेट? ये शख्स बन सकता है विनर! जानें नाम
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों का खिलाड़ी 13 स्टंट-आधारित रियलिटी शो है जिसमें फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी सेलेब्स ने भाग लिया हैं. रोहित शेट्टी का ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. ऐसे में फिनाले कब है, इसकी जानकारी हम आपको बताते है. वहीं, शो का विनर कौन होगा, इसपर पर अपडेट आया है.
रोहित शेट्टी का स्टंट-आधारित रियलिटी शो खतरों का खिलाड़ी 13 इन दिनों सुर्खियों में है. शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में फिनाले कब है, ये फैंस जानना चाहते है.
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का फिनाले पहले 21 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन अब डेट चेंज कर दी गई है. हालांकि ये तारीख विश्व कप के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. मगर अब इस डेट को बदलने का फैसला किया गया.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया कि सलमान खान जो बिग बॉस को होस्ट करते है, वो आगामी सीजन की शुरूआत मिड-अक्टूबर में करना चाहते थे. ऐसे में चैनल ने खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले 14 अक्टूबर को रखा है, जिस दिन भारत-पाकिस्तान का मैच है.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस सीजन ट्रॉफी जीतने के रेस में सबसे आगे पॉपुलर रैपर डिनो जेम्स का नाम है.
अगर आप सोच रहे है कि खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर को ट्राफी के अलावा क्या मिलेगा. तो बता दें कि इस सीजन विनर को चमचमाती ट्राफी के साथ 20 लाख रुपए मिलेगा. साथ ही एक कार भी उन्हें दी जाएगी.
खतरों का खिलाड़ी 13 में इस सीजन अंजलि आनंद, अरिजीत तनेजा, अंजुम फकीह, रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, डेज़ी शाह, साउंडस मौफ़ाकिर, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी जैसे सेलेब्स ने भाग लिया.
खतरों का खिलाड़ी 13 15 जुलाई को टीवी पर शुरू हुआ था और इशकी शूटिंग केप टाउन में हुई थी. शूटिंग के दौरान कंटेस्टेंट लगातार तसवीरों और पोस्ट से फैंस को अपडेट देते रहते थे.
खतरों के खिलाड़ी का 13वां सीजन हर हफ्ते शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है. रियलिटी शो की मेजबानी केवल और केवल रोहित शेट्टी द्वारा की जाती है.
बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक 9 और 10 सितंबर को वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में शो में शामिल हुए थे. उन्होंने सलमान खान के शो से काफी लोकप्रियता हासिल की.
खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर कोरियोग्राफर तुषार कालिया बने थे. तुषार ने रूबीना दिलैक, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, कनिका मान और फैसल शेख को हराकर ट्रॉफी जीता था.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में सई-विराट को रिप्लेस करने पर सवी-ईशान ने कही बड़ी बात, बोले- इल्जाम लग जाते…