18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज

सेलिब्रिटीज की शादियां किसी सपने से कम नहीं होती. उनके ब्राइडल आउटफिट की चर्चा खूब रहती है और हर चीज पर बारीकी से काम होता है. कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी कर ली. इस दौरान शादी के आउटफिट के अलावा उनके कलीरें ने भी खूब ध्यान खींचा. इन हसीनाओं ने शादी में हटकर कलीरें पहनें.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 7

कियारा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ ब्लश पिंक लहंगा पहना था. नई दुल्हन ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पन्ना और हीरे के आभूषण पहने. उन्होंने बेबी पिंक कलर का चूड़ा भी पहना था. लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह मृणालिनी चंद्रा द्वारा डिजाइन किए गए उनके कलीरे थे. इसमें कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी के गहनों और एलीमेंट्स को दिखाया गया है. इसमें सिद्धार्थ के दिवंगत डॉगी ऑस्कर की भी यादें थीं.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 8

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में शादी की. आलिया ने भी अपने मिनिमलिस्टिक लेकिन क्लासी लुक से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत साड़ी पहनी थी. उन्होंने सुंदर और नाजुक कलीरें चुनें जो उनकी चूड़ियों की लंबाई को कवर करते थे. उनके कलीरों में सोने के चिड़िया, एक अनंत प्रतीक, बादल और बहुत कुछ था.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 9

अथिया ने इसी साल जनवरी में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल से शादी की थी.उन्होंने सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस पर शादी की. अथिया अपने ब्लश-पिंक लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं. उन्होंने कस्टम-मेड कलीरा भी चुना. उनकी स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने उनके कलीरें की तस्वीरें शेयर की हैं. उसने खुलासा किया कि उनके कलीरों पर शादी की 7 प्रतिज्ञाएँ खुदी हुई थीं. इसमें अथिया और राहुल की शादी की तारीख भी दिखाई गई थी.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 10

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. सब्यसाची के लाल लहंगे में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने पहनावे के साथ-साथ अपने कलीरों को भी पर्सनल टच देना सुनिश्चित किया. उनके कलीरों को अनीता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था और राहुल लूथरा और मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था. इसमें खुद कैटरीना के कस्टमाइज्ड संदेशों के साथ बीस्पोक बर्ड चार्म्स को दिखाया गया है. इसमें क्लियो, एलिसियन जैसे बाइबिल के शब्द भी थे.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 11

सोनम कपूर ने साल 2018 में अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी की थी. सोनम अपनी पारंपरिक शादी के लहंगे के साथ बाहर निकलीं. उन्होंने अपने लाल लहंगे को हैवी एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने मृणालिनी का डिजायन किया हुआ कलीरा भी पहना था. सोनम ने मोर कलीरे पहन रखे थे जो उनके अलौकिक व्यक्तित्व को समर्पित थे.

Undefined
कियारा आडवाणी से अथिया शेट्टी तक, बॉलीवुड की इन दुल्हनों ने अपने कलीरों से खींचा ध्यान, लिखा है खास मैसेज 12

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने नवंबर 2018 में एक-दूसरे से शादी कर ली. उनके दो विवाह समारोह थे, एक कोंकणी विवाह और एक सिंधी विवाह. सिंधी-शैली की शादी के दौरान, दीपिका ने लाल जोड़ा पहना था और उन्होंने अपने लुक को और बेहतर बनाने के लिए सोने के झूमर-शैली के कलीरे को चुना. उनके कलीरे को राहुल पोपली ने डिजाइन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें