विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का KRK ने उड़ाया मजाक, बोले- बॉलीवुड के लोग…
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म फुस्स साबित हो गई. मूवी ने बहुत कम की कमाई की है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का केआरके ने मजाक उड़ाया है. चलिए आपको बताते है उन्होंने इस बारे में क्या कहा है.
फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर‘ से विवेक अग्निहोत्री को बहुत उम्मीद थी, लेकिन फिल्म पहले ही दिन फुस्स साबित हुई. मूवी के फुस्स होने पर फिल्म एक्टर और क्रिटिक केआरके ने इसका मजाक उड़ाया है.
केआरके ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, कल फिल्म दे वैक्सीन वॉर रिलीज हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. इस फिल्म ने ‘पठान’, ‘गदर2 और जवान’ के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए! पहले दिन का बिजनेस 40 लाख.
Yesterday film #TheVaccineWar was released n film brought back tsunami at the box office. The Film destroyed All the records of Pathan, Gadar2 n Jawan! Day1 business is ₹40 lakhs. Now @vivekagnihotri might understand, why bollywood people believe that he is not a director.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2023
अब विवेक अग्निहोत्री समझ सकते हैं कि बॉलीवुड के लोग क्यों मानते हैं कि वह निर्देशक नहीं हैं. आगे उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, अनुपम खेर और नाना पाटेकर खुद को सुपर स्टार मानते हैं.
केआरके बोले- लेकिन दे वैक्सीन वॉर का पहले दिन का 40 लाख का कारोबार इस बात का सबूत है कि जनता की तो बात ही छोड़िए, उनके घर के कर्मचारी भी उनकी फिल्में नहीं देखना चाहते.
केआरेक लिखते हैं, लोगों ने साबित कर दिया है कि विवेक अग्निहोत्री उन्हें धर्म के नाम पर बार-बार बेवकूफ नहीं बना सकते. उन्होंने कहा, देश के लोगों ने प्रोपेगेंडा फिल्म द वैक्सीन वॉर को खारिज कर दिया है और विवेक थग्निहोत्री को संदेश दिया है कि वह लोगों को बार-बार बेवकूफ नहीं बना सकते.
People of the country have rejected propaganda film #TheVaccineWar n given message to Vivek #Thagnihotri that he can’t fool ppl again & again. He is not allowed to sell hate in India. Indian people did fight and win against Britishers and India will win again in 2024.
— KRK (@kamaalrkhan) September 29, 2023
कमाल राशिद खान आगे कहते है, उन्हें भारत में नफरत बेचने की इजाजत नहीं है. भारत के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की और 2024 में भारत फिर से जीतेगा.
Sacnilk.com की रिपोर्ट के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ की कमाई की. हालांकि उम्मीद थी कि मूवी पहले दिन तगड़ी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर बनाई है. इसमें नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, राइमा सेन अहम भूमिका में है.
नाना पाटेकर ने प्रभात खबर से बातचीत में द वैक्सीन वॉर को लेकर कहा था, यह फिल्म कोविड के वक़्त भारत के वैक्सीन बनाने की कहानी कहती है. यह फिल्म साइंटिस्ट बलदेव भार्गव के अनुभव पर आधारित है.
कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और फुकरे 3 भी द वैक्सीन वॉर के साथ रिलीज हुई. दोनों फिल्म ने द वैक्सनी वॉर से बेहतर कमाई की.
Also Read: The Vaccine War Movie Review: देश के वैज्ञानिकों के बलिदान और संघर्ष की कहानी कहती द वैक्सीन वॉर, पढ़ें रिव्यू