![Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/89e54dda-55ee-4d54-9977-26482818a540/saba3.jpg)
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूब है. उनके ब्लॉग वीडियोज पर मिलियन व्यूज आते है. सबा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. यूट्यूब पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.
![Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9f3d8d1e-b02a-4061-9766-a4322c3e9c07/saba.jpg)
सबा इब्राहिम ने इसी साल 6 नवंबर को खालिद मियाज से निकाह किया था. खालिद को सबा प्यार से सनी कहती है. दोनों सात साल से रिलेशनशिप में थे और अब दोनों पति-पत्नी बन गए है. खालिद इंस्टा पर ज्यादा एक्टिन नहीं रहते. उन्होंने सिर्फ 10 पोस्ट किए है अभी तक.
![Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/06e2dd2a-d0e8-46e9-9f48-6267b9c23c57/saba2.jpg)
सबा के पति खालिद मियाज एक बिजेनसमैन है. उन्होंने सबा के लिए अपनी दुबई वाली नौकरी छोड़ दी. सबा शादी के बाद दुबई में सेटल नहीं होना चाहती थी और इस वजह से सनी ने वहां की जॉब छोड़ दी.
![Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/4a9f685a-ee60-4ddb-b650-c5b34f868717/saba4.jpg)
सबा और खालिद की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. शोएब ने अपनी बहन की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शादी की तसवीरें और वीडियोज सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
![Saba Ibrahim: कौन है सबा इब्राहिम के पति सनी? सात साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने रचाई शादी 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/96d96165-5b25-4e6c-82f8-2ec783b3ae65/saba5.jpg)
सबा और सनी इन दिनों मौदाहा में रहते है. सबा हाल ही में मुंबई से मौदाहा लौटी है. बता दें कि सबा का जन्म भोपाल में साल 1993 में हुआ है और वहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया हुआ है.