बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू हो रहा है. शो में इस सीजन कई चर्चित चेहरे नजर आएंगे. कई नामों पर मुहर लग चुकी है. बस मेकर्स की तरफ से अनाउसमेंट करना बाकी है.
हर सीजन बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान तगड़ी फीस लेते है. खबरें है कि बिग बॉस 17 की मेजबानी के लिए भी वो मोटी रकम ले रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान बिग बॉस 17 की मेजबानी के लिए प्रति सप्ताह 12 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे. इस तरह प्रत्येक एपिसोड के लिए उनका पारिश्रमिक 6 करोड़ रुपये होगा.
अटकलें यह भी हैं कि पूरे 17वें सीजन के लिए भाईजान 200 करोड़ रुपये का भारी-भरकम फीस ले सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सितंबर में, बिग बॉस 17 का एक प्रोमो जारी किया गया था, और इसमें शो की प्रीमियर तिथि और थीम की पुष्टि की गई थी. बिग बॉस और सलमान ने पुष्टि की कि सीजन में जोड़ियां होंगी.
बिग बॉस 17 में दिखाई देने वाले प्रतियोगी हैं कृति मेहरा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ईशा मालवीय, शफक नाज, अरमान मलिक और पायल मलिक, अनुराग डोभाल उर्फ यूके 07 राइडर, हर्ष बेनीवाल, जय सोनी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं.
बिग बॉस तक के एक ट्वीट के अनुसार, मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने की पुष्टि की है. स्टैंड-अप कॉमेडियन कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए लॉक अप के विजेता भी रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 में सिंगल बनाम कपल थीम होगी. शो में सिंगल्स के साथ कई कपल सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे. निर्माता 4 सेलिब्रिटी जोड़ों को पेश करेंगे, जिससे 8 प्रतियोगियों और 5 एकल प्रतियोगियों की सूची बनेगी.
बिग बॉस 17 के अलावा सलमान खान टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को आएगा. टाइगर 3 यशराज फिल्म्स की ओजी जासूसी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और खबर है कि इसकी कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी है. टाइगर और जोया एक साथ फिर से साथ में दिखेंगे.