SatyaPrem Ki Katha OTT Release: घर बैठे OTT पर कब और कहां देख पाएंगे कार्तिक-कियारा की फिल्म? यहां जानिए
Satyaprem Ki Katha OTT Release: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक औऱ कियारा की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.
कार्तिक ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था, “सत्यप्रेम अब तक मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है और यह मेरे दिल के बहुत करीब है. सत्तू को पर्दे पर जीवंत करने की यात्रा एक अविश्वसनीय और समृद्ध अनुभव रहा है.
कियारा आडवाणी ने कथा के रोल को लेकर कहा, “सत्यप्रेम की कथा मेरे दिल में एक बहुत खास जगह रखती है. कथा के लिए मुझे जितना स्नेह और प्रशंसा मिली है – और अभी भी मिल रही है – वह मेरी कल्पना से कहीं अधिक है.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक-कियारा के अलावा शिखा तल्सानिया, राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक और गजराज राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित है.
फिल्म की कहानी सत्यप्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे कथा से प्यार हो जाता है. एक बुरे ब्रेकअप के बाद, कथा के माता-पिता सत्यप्रेम से उससे शादी करने के लिए कहते हैं. शादी के बाद एक बड़े सच के बारे में कार्तिक को पता चलता है.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने दुनिया भर में 117.77 करोड़ रुपये की कमाई की. यह 2023 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी है.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने फिल्म सत्यप्रेम की कथा से पहले भूल भुलैया 2 में साथ में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो आशिकी 3, कैप्टन इंडिया और भूल भुलैया 3 को लेकर बिजी चल रहे है. निर्देशक कबीर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कार्तिक आर्यन से हाथ मिलाया है.
शंकर द्वारा निर्देशित राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म गेम चेंजर इन दिनों चर्चा में है. गेम चेंजर को राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन से भरपूर ड्रामा कहा जाता है.